2 बड़ी खबर : हाईकोर्ट जज के बॉडीगार्ड की गोली लगने से मौत | हरमू चौक के पास तालाब में एक युवक का शव बरामद हुआ
रांची। राजधानी में शुक्रवार को 2 मौत की खबर चर्चा का विषय बन गया। पहला मामला रांची के हरमू चौक के पास तालाब में एक युवक का शव बरामद हुआ। तालाब में तैरता हुआ शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। बताया जा रहा है कि युवक का पैर बंधा हुआ था। इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं, दूसरा मामला हाईकोर्ट के जज जस्टिस एसएन पाठक के बॉडीगार्ड बलराम एक्का की गोली लगने से मौत हो गई। बॉडीगार्ड ने आत्महत्या की है या फिर एक्सीडेंटल गोली चली है, इसकी जांच की जा रही है। मामले की तफ्तीश की जा रही है। यह घटना शुक्रवार की सुबह 9.45 की बताई जा रही। यह मामला अरगोड़ा थाना क्षेत्र का है।
add a comment