+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, August 27, 2025
News

झारखंड कैडर के 13 आईपीएस अधिकारी 8-16 जनवरी तक ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जाएंगे

Share the post

रांची! झारखंड कैडर के 13 आईपीएस अधिकारी 8-16 जनवरी तक ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जाएंगे. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है. ये सभी आईपीएस हैदराबाद स्थित पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे .

ये करेंगे ट्रेनिंग

सरोजिनी लकड़ा, अमेल्ड एक्का, सादिक अनवर रिजवी, अरविंद कुमार सिंह, विकास कुमार पांडे, विजय आशीष कुजूर, अजय कुमार सिन्हा, पूज्य प्रकाश, सहदेव साव, अमित कुमार सिंह, मुकेश कुमार और अजय कुमार .

Leave a Response