

रांची। राजधानी में हाई प्रोफाइल जमीन घोटाले व मनी लाउंड्रिंग के तहत जांच में ईडी ने न्यूक्लियस मॉल के ऑनर विष्णु अग्रवाल को तीसरा समन भेजा है। इसमें उन्हें 31 जुलाई को रांची एयरपोर्ट स्थित ED के कार्यालय में पेश होने को कहा गया है। इससे पहले 26 जुलाई को पेश होना था लेकिन पूजा पाठ का हवाला देकर नहीं आए थे। जानकारी के अनुसार ED बरियातू रोड स्थित चेशयार होम व सेना से जुड़े संबंधित जमीन हेराफेरी के मामले में पूछताछ होगी।
add a comment