धारा-144 का उलंघन : जेएमएम कार्यकर्ता | भीम आर्मी के कार्यकर्ता व सीआरपीएफ के अधिकारियों के खिलाफ गोंदा थाना में मामला दर्ज
रांची। कांके सीओ ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) कार्यकर्ता, भीम आर्मी के कार्यकर्ता और सीआरपीएफ के अधिकारियों के खिलाफ गोंदा थाना में मामला दर्ज किया है। यह मामला धारा 144 का उलंघन करने के आरोप में रांची के गोंदा थाना में दर्ज कराया गया है। 20 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास में सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ हो रही थी। इस दौरान सीएम हाउस के 500 मीटर के इलाके में धारा-144 लागू किया गया था। लेकिन जेएमएम के कार्यकर्ता, भीम आर्मी के कार्यकर्ता पहुंचे थे। इसी दौरान सीआरपीएफ के जवान भी 8 गाड़ी पर सवार होकर CM हाउस के पास पहुंचे थे। बता दें कि 20 जनवरी को ईडी की टीम सीएम हेमंत सोरेन से लैंड स्कैम मामले में पूछताछ करने उनके आवास पर पहुंची थी। उसी दौरान सीएम आवास रोड के दोनों छोर पर झामुमो के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे। माहौल तनावपूर्ण था, इसी दौरान बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान सीएम आवास पर पास कई गाड़ियों से पहुंच गए थे।