+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Sunday, September 14, 2025
NewsWorld

इजराइल-हमास युद्ध के बीच इजराइल पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन | एयरपोर्ट पर नेतन्याहू ने रिसीव किया

international news | international news latest news | international news latest hindi news | international news news box bharat
Share the post

अमेरिकी राष्ट्रपति नेतन्याहू व उनके वॉर मंत्रिमंडल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे

रांची। इजराइल-हमास युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इजराइल के तेल अवीव पहुंच गए। जो बाइडन इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से मुलाकात कर हमास के बीच चल रहे युद्ध की जानकारी लेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के दौरे से पहले बेन गुरियन एयरपोर्ट के आसपास सड़कें बंद कर दी गई। भारी सुरक्षा के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति यहां पहुंचे हैं। इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने एयरपोर्ट पर बाइडेन का स्वागत कर गले लगाया। जो बाइडन ने फिलिस्तीन के गाजा में अस्पताल में हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए दुख भी जताया है। बता दें कि मंगलवार रात इजराइल ने अहली अरब सिटी हॉस्पिटल पर रॉकेट दागे, जिससे 500 लोगों की मौत हो गई है। इस हमले को लेकर दुनियाभर में लोगों में जबरदस्त गुस्सा देखा जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके नवस्थापित वॉर मंत्रिमंडल के प्रतिनिधियों से मिलने के लिए इजराइल पहुंचे हैं।

हॉस्पिटल पर रॉकेट से हमले में 500 लोगों की मौत

 इजराइल और हमास जंग में मंगलवार देर रात को इजराइल ने गाजा सिटी के अहली अरब सिटी हॉस्पिटल पर रॉकेट से हमले किए, हमले में 500 लोगों की जान चली गई। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अल-अहली बैपटिस्ट अस्पताल में कम से कम 500 लोग मारे गए, जिनमें से कई महिलाएं और बच्चे थे। वहीं, गाजा अस्पताल पर हमले के बाद फिलिस्तीनी राष्ट्रपति ने अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ बैठक रद्द कर दी है। वहीं, इजराइल का कहना है कि इस्लामिक जिहाद रॉकेट मिसफायर के कारण गाजा अस्पताल में विस्फोट हुआ है। इजराइल ने कहा है कि हॉस्पिटल पर हुए हमले में उसका हाथ नहीं है। इस हमले के बाद पूरी दुनिया में गुस्सा है। अरब देश ने इस हमले को पूरी तरह से गलत बताया है।

हमास ने दावा किया कि ये हमला इजराइल ने किया

हमास ने दावा किया कि ये हमला इजराइल ने किया। इजरायल ने गाजा पट्टी में ऐसी बमबारी की जिसके बाद चारों तरफ लोगों की रोते-बिलखते लोगों की चीख-पुकार और टूटी इमारतें ही नजर आ रहे हैं। इजराइल ने एक वीडियो जारी कर कहा कि फिलिस्तीनी लड़ाके ही हॉस्पिटल के पास हमला कर रहे थे, उन्हीं में से एक रॉकेट दिशा भटककर अस्पताल पर गिर गया। हमास के दावे पर इजराइली PM नेतन्याहू ने X पर लिखा- पूरी दुनिया को पता होना चाहिए कि गाजा में इजराइली सेना ने नहीं, बल्कि हमास के खूंखार आतंकियों ने हमला किया है। जिन लोगों ने हमारे बच्चों की बेरहमी से हत्या की, वे अपने बच्चों के भी हत्यारे हैं।

शिखर सम्मेलन से हटा जार्डन

गाजा अस्पताल पर घातक इजरायली हमले के बाद जॉर्डन ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ शिखर सम्मेलन रद्द कर दिया है। फिलिस्तीनी नेता महमूद अब्बास पहले बैठक से हट गए। संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन और मोरक्को ने अल-अहली अस्पताल पर बमबारी की निंदा की है और हमले के लिए इजराइल को दोषी ठहराया है। इजराइल के दावों को प्रभावी ढंग से खारिज कर दिया है कि सुविधा एक गलत फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद द्वारा प्रभावित हुई थी।

Leave a Response