
रांची। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और ‘झारखंड के राजकुमार’ महेंद्र सिंह धौनी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। धौनी अचानक मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे, जिसकी जानकारी खुद हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर दी। यह एक औपचारिक और दोस्ताना मुलाकात थी जहां खेल जगत के दिग्गज और राज्य के नेतृत्व ने एक-दूसरे से मुलाकात की।
इस मुलाकात की खास बातें
- किसे मिले: धौनी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात की।
- मुलाकात की वजह: हालांकि आधिकारिक तौर पर कोई खास कारण नहीं बताया गया है, लेकिन इसे एक शिष्टाचार भेंट माना जा रहा है।
- शुभकामनाएं: माना जा रहा है कि धौनी और सोरेन ने एक-दूसरे को नए साल की बधाई दी।
- सम्मान: यह मुलाकात राज्य के गौरव (धौनी) को सम्मान देने और आपसी मेलजोल के तौर पर देखी जा रही है।
add a comment




