+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, April 16, 2025
CrimeNews

थाना के ड्राइवर से परेशान महिला ने की आत्महत्या । आरोपी गिरफ्तार

Share the post

रांची । रांची के खलारी थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने शनिवार को अपने ही घर में आत्महत्या कर ली। महिला के देवर का आरोप है कि उसकी भाभी के साथ खलारी थाने के प्राइवेट ड्राइवर इरशाद ने दुष्कर्म कर उसका वीडियो बना लिया था। वीडियो के जरिये ही वह महिला को लगातार ब्लैकमेल करते हुए उसका यौन शोषण कर रहा था। महिला कई बार ड्राइवर इरशाद से वीडियो डिलीट करने की गुजारिश कर चुकी थी, लेकिन इरशाद हर बार उसके साथ वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करता रहा। महिला को लगा कि वह बदनाम हो जाएगी, तब उसने आत्महत्या जैसी कदम को उठा लिया। खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि मामले में अभी तक कोई भी लिखित शिकायत महिला के परिजनों के द्वारा नहीं दी गई है। हालांकि पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इलाके में कुछ लोगों के द्वारा माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की गई थी, जिन पर काबू पा लिया गया है। महिला के द्वारा आत्महत्या की खबर आग की तरह फैल गयी। खलारी में लोग जुटने लगे और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। आक्रोशित भीड़ ने बाजार में दुकानों को बंद करना शुरू कर दिया। इसी बीच कुछ दुकानदारों ने जब दुकान बंद करने का विरोध किया तो उनके साथ भी उनकी हाथापाई हो गई। घटना में एक दुकानदार का सिर फट गया। देखते ही देखते खलारी बाजार रणक्षेत्र में तब्दील हो गया, दोनों पक्षों के द्वारा एक-दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी की गई।

Leave a Response