

रांची। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज जमशेदपुर और धनबाद का दौरा करेंगे। उपराष्ट्रपति जमशेदपुर में एक्सएलआरआई के 75वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे, वहीं, धनबाद में आईआईटी आईएसएम के दीक्षांत समारोह में भी भाग लेंगे। उनके दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उपराष्ट्रपति पहले जमशेदपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। वो विशेष विमान से रांची पहुंचेंगे, फिर वहां से दोपहर दो बजे एक्सएलआरआई जमशेदपुर पहुंचेंगे। उनके साथ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, टाटा स्टील के सीईओ टीवी नरेंद्रन और एक्सएलआरआई डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज फर्नांडिस भी मौजूद रहेंगे। उपराष्ट्रपति लगभग पौने दो घंटे जमशेदपुर में रहेंगे। जमशेदपुर से दोपहर बाद उप उपराष्ट्रपति धनबाद के लिए रवाना होंगे। वो हेलीकॉप्टर से बरवाअड्ड हवाई अड्डा पहुंचेगे। वहां से सड़क मार्ग से आईआईटी आईएसएम धनबाद पहुंचेंगे। वहां उपराष्ट्रपति आईआईटी आईएसएम के 43वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति यहां लगभग 1 घंटे 20 मिनट तक रुकेंगे। इसके बाद यहां से वो सड़क मार्ग से दुर्गापुर हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे।