झारखंड लेटेस्ट न्यूज
9 दिनों तक चलने वाली रथ यात्रा मेला 20 से
रांची। भगवान जगन्नाथ सोमवार को एकांतवास से शाम में बाहर आ जाएंगे। नेत्रदान के बाद शाम को भक्तों को दर्शन देंगे। इसके साथ ही ऐतिहासिक रथ यात्रा की तैयारी शुरू हो जाएगी। मंदिर के गर्भ गृह से बाहर मंडप में आने के बाद भगवान का नेत्रदान अनुष्ठान होगा। यह अनुष्ठान दिन के 4:30 बजे से शुरू होगा व शाम के 5 बजे से श्रद्धालुओं के लिए दर्शन सुलभ लाभ होगा। महाआरती के बाद भगवान जगन्नाथ, बलराम व सुदर्शन शयन करेंगे। बता दें कि 4 जून को स्नान व स्पर्श दर्शन के बाद एकांतवास के लिए गर्भ गृह चले गए थे।
20 को दोपहर बाद रथ यात्रा निकलेगी
नेत्रदान के दूसरे दिन यानी मंगलवार को निकलने वाली रथ यात्रा की तैयारी मंदिर कमेटी की ओर से पूरी कर ली गई है। ऐतिहासिक रथ यात्रा के लिए रथ के रंग रोगन का काम पूरा हो गया है। रथ की साज-सज्जा और श्रंगार पूरी हो गई है। तड़के 4 बजे से महाआरती होगी। सुबह में ही पूजन व दर्शन का क्रम शुरू हो जाएगा। दोपहर के बाद पारंपिरक रथ यात्रा शुरू होगी। श्रद्धालु रथ यात्रा को खींचकर मौसीबाड़ी तक ले जाएंगे। जहां भगवान 9 दिनों तक आराम करेंगे। 9 दिनों के बाद घुरती रथ यात्रा होगी। विग्रहों को मौसीबाड़ी से रथ से मंदिर तक लाया जाएगा। इन 9 दिनों तक मंदिर परिसर में मेला का आनंद श्रद्धालु व अन्य लोग उठा सकेंगे।
मेले की बढ़ गई रौनक
रथ यात्रा मेले की रौनक बढ़ गई है। झारखंड ही नहीं पूरे देश से लोग आकर यहां भगवान जगन्नाथ को दर्शन देते हैं। मेले में आने वाले लोगों को लिए कई तरह के झूले, दुकानें, खेल-तमाशा व मनोरंजक के इंतजाम किए गए हैं। खाने-पीने से लेकर हर तरह की दुकानें लग गई है। बच्चों के मनोरंजन को लेकर कई चीजें मेले में उपलब्ध रहेगी। सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम किए गए हैं।
News Box Bharat latest news