फाइल फोटो
रांची। चाईबासा जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। रविवार को सुरक्षाबलों ने टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगराहातू और तुम्बाहाका के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र से पांच-पांच किलो के तीन आईईडी बरामद किए। तीनों आईईडी सुरक्षाबलों को टारगेट करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में ही लगाए गए थे। आईईडी को सुरक्षा दृष्टिकोण से उसी स्थान पर डिफ्यूज कर दिया गया।
add a comment