+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, August 26, 2025
Latest Hindi NewsBusiness

खेत से चोरों ने 3 लाख रुपए के टमाटर चोरी कर रफू चक्कर हुए

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

नेशनल लेटेस्ट न्यूज

रांची। देश में टमाटर रिकार्डतोड़ दाम में बिक रहे हैं। 250 रुपए केजी तक लोग टमाटर खरीदने को मजबूर हैं। घरेलू बजट पर असर इसका सीधा असर देखने को मिल रहा। टमाटर की बढ़ती कीमतों ने अब कर्नाटक में कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा कर दी है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि एक किसान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि, हासन जिले में उसके खेत से रात भर में 3 लाख रुपए के टमाटर चोरी हो गए हैं। यह घटना हासन के हलेबीडु शहर के पास गोनी सोमनहल्ली गांव की बताई गई है। किसान धरानी उर्फ सोमशेखर ने इस संबंध में हलेबीडु पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने कहा कि चोर 3 लाख रुपए कीमत के 90 बक्से टमाटर ले गए हैं, क्योंकि गुणवत्ता वाले टमाटर की कीमत अधिक हो गई है। टमाटर दो एकड़ भूमि में उगाया गया था और धरणीत ने फसल को चिक्कमगलूर बाजार में ले जाने और बेचने का फैसला किया था। हालांकि, रात लुटेरे उनके खेत में घुस गए और ज्यादातर टमाटर लूट ले गए। उन्होंने टमाटर के पौधों को भी नुकसान पहुंचाया है। घटना तब सामने आई, जब धरनी अगली सुबह अपने खेत पर गया। उन्होंने कहा, मैं सात-आठ साल से टमाटर उगा रहा हूं। कभी फसल की अच्छी कीमत नहीं मिली। इस साल अच्छी फसल हुई और कीमत भी अच्छी मिली। मैंने अपना कर्ज चुकाने के बारे में सोचा था लेकिन इस घटना ने मेरी खुशी बर्बाद कर दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

News Box Bharat latest news

Leave a Response