+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
Latest Hindi NewsBusinessNews

रांची एयरपोर्ट के पार्किंग व्यवस्था में होगा बदलाव | टर्मिनल बिल्डिंग के सामने पार्किंग वर्जित रहेगी

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट प्रबंधन 10 फरवरी से पार्किंग व्यवस्था में बदलाव करने जा रहा है। अभी में 10 मिनट की नि:शुल्क पार्किंग दी जाती है, जिसका समय घटाकर 9 मिनट कर दिया गया है। वहीं, वर्तमान में जहां से वाहनों को प्रवेश करने दिया जाता है, वहां से निकासी की और जहां से निकासी की व्यवस्था है, वहां से प्रवेश की व्यवस्था होगी। नो पार्किंग में वाहन समय से अधिक देर तक खड़ा करने पर 500 रुपए जुर्माना के साथ अतिरिक्त शुल्क देना होगा। टर्मिनल बिल्डिंग के सामने पार्किंग वर्जित रहेगी। केवल पिकअप और ड्रॉप की अनुमति होगी।

10 फरवरी से लागू पार्किंग शुल्क

निजी वाहन : 9 मिनट तक नि:शुल्क
निजी वाहन : 9:1 मिनट से 30 मिनट तक 30 रु., 30 से 120 मिनट तक 40 रु.
वाणिज्यिक वाहन : 9:1 मिनट से अधिक होने पर 116 रु..
प्रीमियम पार्किंग : 30 मिनट तक 75 रु., 30 से 120 मिनट तक 80 रु., दो घंटे से सात घंटे तक 80 रु. व हर घंटे 10 रु. अतिरिक्त और 24 घंटे तक 240 रुप. निर्धारित किया गया है
कोच-बस-ट्रक के लिए : 30 मिनट तक के लिए पार्किंग चार्ज 170 रु., 30 से 120 मिनट तक 250 रु.
टेंपो-एसयूबी-मिनी बस : 30 मिनट तक के लिए पार्किंग चार्ज 60 रु., 30 से 120 मिनट तक 80 रु..
वाणिज्यिक कार : 30 मिनट तक के लिए पार्किंग चार्ज 93 रु., 30 से 120 मिनट तक 143 रु..
दोपहिया : 30 मिनट तक के लिए पार्किंग चार्ज 10 रु., 30 से 120 मिनट तक 15 रु.

Leave a Response