फिर डोरंडा नॉर्थ ऑफिस पाड़ा में दुर्गा पूजा के कलश स्थापना को लेकर विवाद | जबरदस्ती मंदिर में मूर्ति रखी गई
पिछले साल भी कलश स्थापना व मूर्ति स्थापना कर पूजा करने को लेकर विवाद हुआ था
विवाद को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई
रांची। पिछले साल की तरह इस साल भी डोरंडा के नॉर्थ ऑफिस पाड़ा में दुर्गा पूजा के कलश स्थपना को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। शुक्रवार की सुबह 6 से 7 बजे के बीच मनोकामना सिद्धि मंदिर के पुजारी सुदामा पांडे ने बताया कि श्री बाल युवा दुर्गा पूजा समिति के रुपेश कुमार सिंह व संजय कुमार अपने आदमियों के साथ मंदिर के अंदर घुसकर मूर्ति को रख दिया। जब मैने इसका विरोध किया तो मेरे साथ धक्का-मुक्की किए। पुजारी ने बताया कि करीब 10-12 की संख्या में लोग थे। अगर मैं ज्यादा इनके साथ उलझता को ये लोग मेरे साथ मारपीट करने लगते। फिर मैने इसकी जानकारी मंदिर समिति को दी। समिति ने डोरंडा थाना को पूरा मामला बताया। इसके बाद मंदिर के बाहर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। बता दें कि पिछले साल भी मंदिर में कलश स्थापना व मूर्ति रखने को लेकर काफी विवाद हुआ था। यह विवाद कोर्ट तक पहुंच गया था।
क्या है मामला
दरअसल बाल युवा दुर्गा पूजा समिति के द्वारा यह आरोप लगाया गया की मंदिर की अध्यक्ष सीमा शर्मा के द्वारा कलश स्थापना और मूर्ति स्थापना के लिए मना किया है। समिति के सदस्यों ने बताया कि बाल युवा दुर्गा पूजा समिति वर्ष 1998 से दुर्गा पूजा करते चले आ रहे हैं, लेकिन पिछले साल सीमा शर्मा को मंदिर का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद यह विवाद सामने आया है। विवाद को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दुर्गा मंदिर परिसर में एक पक्ष मूर्ति स्थापना कर पूजा का आयोजन करना चाह रहा , जिसका मंदिर समिति से जुड़े लोग विरोध कर रहे।