+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, September 17, 2025
News

संसद की नई बिल्डिंग में पहली बार तिरंगा फहराया गया

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

रांची। संसद की नई बिल्डिंग में पहली बार तिरंगा रविवार को फहराया गया। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संसद भवन के गजद्वार पर ध्वजारोहण किया। मौके पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला शामिल थे। संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से पुरानी इमारत में बुलाया गया है। उससे पहले रविवार को नए संसद भवन पर धनखड़ राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन संसद की पुरानी बिल्डिंग से नई इमारत में शिफ्ट होगी। नए भवन में इसी दिन से कामकाज का श्रीगणेश हो जाएगा। विशेष सत्र के बाकी के 4 दिन के कामकाज भी यही होंगे। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा महासचिव प्रमोद मोदी को चिट्‌ठी लिखकर कहा है कि वे 17 सितंबर को नई संसद में ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे। उन्होंने लिखा कि वे CWC की बैठक के लिए हैदराबाद में हैं। इसलिए मैं कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाउंगा। उन्हें संसद के कार्यक्रम का निमंत्रण 15 सितंबर की शाम को मिला था, जबकि ये बैठक काफी दिन पहले से तय थी। इसलिए 17 सितंबर को होने वाले समारोह में शामिल होना उनके लिए संभव नहीं होगा।

नेहरू जैकेट पहनेंगे अधिकारी

नए संसद भवन में जाते समय संसद कर्मचारी नई ड्रेस पहनेंगे। इस ड्रेस में नेहरू जैकेट और खाकी रंग की पैंट को शामिल किया गया है। लोकसभा सचिवालय के मुताबिक ब्यूरोक्रेट्स बंद गले सूट की जगह मैजेंटा या गहरे गुलाबी रंग की नेहरू जैकेट पहनेंगे। उनकी शर्ट भी कमल के फूल के डिजाइन के साथ गहरे गुलाबी रंग में होगी।

G-20 देशों के स्पीकरों को होस्ट करेगी

नई संसद 13-14 अक्टूबर को G-20 देशों के स्पीकरों को होस्ट करेगी। यहां पार्लियामेंट-20 मीटिंग होगी। आमंत्रित देशों की संसद के स्पीकर भी इसमें हिस्सा लेंगे। यह पार्लियामेंट-20 ग्रुप की नौवीं मीटिंग होगी।

Leave a Response