+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, November 21, 2024
News

बोकारो एयरपोर्ट से हवाई सेवा इसी साल से | जायजा लेने आई टीम ने दी हरी झंडी

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
delhi, kolkata and ranchi team visit bokaro airport
Share the post

हवाई सेवा लेटस्ट न्यूज

इस वर्ष देश भर में 35 एयरपोर्ट चालू करने का लक्ष्य है, बोकारो-दुमका शामिल

रांची। इसी साल से झारखंड के लोग अब बोकारो हवाईअड्डा से उड़ान भर सकेंगे। बुधवार को दिल्ली, कोलकाता और रांची से आई टीमों ने निरीक्षण के बाद यहां से उड़ान उड़ने की हरी झंडी दे दी है। हवाई अड्डा व इसके अन्य जगहों का जायजा लेने के बाद टीम े कहा कि 4 साल से रुकी हुई प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई है। बोकारो 2023 में हवाई सेवा शुरू कर दी जाएगी। जिसकी पूरी पूरी तैयारी कर ली गई है। अधिकारियों ने कहा कि 99.99 परसेंट कार्य पूरा कर लिया गया है। अब जो लाइसेंस लेने की प्रक्रिया है, वह फॉर्मेलिटी में है। सेल को डीजीसीए को लाइसेंस के लिए अप्लाई करना है। उसके बाद जो जो ईशु है वह टाइम ऑफ बॉन्डिंग में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पूरे देश भर में 35 एयरपोर्ट चालू करने का लक्ष्य है और बोकारो के साथ-साथ दुमका को भी चालू करने की प्लानिंग की गई है। जिसके लिए बुधवार को दुमका एयरपोर्ट का भी जायजा लिया जाएगा।

News Box Bharat latest news


Leave a Response