डोरंडा में बेटा से मिलने गए पिता | घर के बाहर खड़ी कर रखें थे कार | उच्चकों ने कार का शीशा तोड़ उड़ाये 5 लाख रुपए
रांची। राजधानी रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में गुरुवार को दिनदहाड़े कार का शीशा तोड़कर 5 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर अपराधी फरार हो गए। हरक बहादुर तामंग दिन के 1.30 बजे डोरंडा राजेंद्र चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 5 लाख रुपए निकाले और बैग में रखकर अपनी कार में रख दिया। डोरंडा थाना के अनुसार इसके बाद वे डोरंडा जैप-1 में अपने बेटे के घर पेशाब करने के लिए गए। जब वो पेशाब करने के बाद घर से बाहर निकले तो देखा की कार का शीशा टूटा हुआ है। जब उन्होंने कार के अंदर झांके तो उनके होश उड़ गए। कार में रखे 5 लाख रुपए से भरा बैग गायब था। इसके बाद तमांग ने इसकी सूचना आसपास के लोगों और पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। डोरंडा थाना प्रभारी ने बताया कि 2 बाइक में सवार बदमाशों ने कार का शीश तोड़कर घटना को अंजाम दिया है। पुलिस बहुत जल्द इन चोरों को पकड़ लेगी। बैंक से लेकर घटना स्थल तक सीसीटीवी खंगाला जा रहा है।