रांची। रातू थाना क्षेत्र के कृषक उच्च विद्यालय स्कूल की 3 छात्राओं को स्कूल में शिक्षकों ने मारपीट और प्रताड़ित किया। जिसमें एक छात्रा ने जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। रोप है कि स्कूल नहीं आने पर तीन छात्राओं की इतनी पिटाई कर दी गई कि उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भरती करना पड़ा। एक छात्रा को इस पिटाई से इतना अपमान महसूस हुआ कि उसने कीटनाशक पीकर जान देने की कोशिश की। कृषक उच्च विद्यालय गडरी गुडू में क्लास 10वीं की 2 छात्रा और क्लास छठी की एक छात्रा स्कूल नहीं आई थी। मंगलवार को दिन के 3 बजे विद्यालय के सचिव अशोक महतो, प्रधानाध्यापिका सीमा कुमारी, शिक्षक निरंजन महतो, शिक्षिका श्वेता तिर्की ने स्कूल नहीं आने पर दंड देने के बहाने तीनों की जमकर पिटाई कर दी। इस पिटाई से अपमानित महसूस करने पर आज 10वीं की एक छात्रा ने कीटनाशक खा लिया। पीड़ित छात्राओं ने बताया कि चारों शिक्षकों ने पूरे स्कूल में दौड़ा-दौड़ाकर उन्हें मारा, जिससे अपमानित होकर एक छात्रा ने बुधवार की सुबह जहर पी ली। छात्रा का इलाज कटहल मोड़ स्थित रिंची हॉस्पिटल में चल रहा है, जंहा उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
विद्यालय के सचिव ने कहा-मामला प्रेम प्रसंग का है
इधर विद्यालय के सचिव ने छात्राओं पर आरोप लगाया कि स्कूल पीरियड में तीनों छात्राएं छह लड़कों के साथ किसी पिकनिक स्पॉट पर चली गई थीं। जहां पर एक लड़के का बर्थडे भी मनाया गया था। जिस लड़की ने जहर खाने की बात सामने आई है वो मामला प्रेम प्रसंग का है। अगर स्कूल में मंगलवार को मारपीट की गई होती तो बुधवार को जहर खाने का क्या मतलब है। मां ने उसे घर पर डांटा तो लड़की ने जहर खा ली। स्कूल में मारपीट की किसी प्रकार की घटना नहीं जाती है।