+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, September 17, 2025
News

रांची में बंद सर्मथक प्रशासन के डर से दुबके रहे लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क पर उतरकर किया विरोध

रांची में बंद सर्मथक प्रशासन के डर से दुबके रहे लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क पर उतरकर किया विरोध
Share the post

पुलिस ने कई बंद समर्थकों को हिरासत में लिया

रांची। झारखंड सरकार के 60-40 नियोजन नीति के खिलाफ झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के 2 दिवसीय झारखंड बंद का आज आखिरी दिन है। रांची शहरी क्षेत्र में बंद का असर दूसरे दिन भी देखने को नहीं मिला। प्रशासन के डर से सर्मथक दुबके रहे व रोड पर नजर नहीं आए। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह में बंद सर्मथक रोड पर उतरकर विरोध किए। कांके क्षेत्र में बंद समर्थक चौक में बांस बल्ली से सड़क को जाम कर नारेबाजी किए। प्रदर्शनकारियों ने ओरमांझी रोड सुबह 6:15 से जाम कर दिया है। जिससे उस मार्ग में आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। लंबी दूरी से सफर करने वाले लोग जाम में फंसे घंटों फंसे रहे।

सिल्ली-बुंडू रोड किया जाम

बंद समर्थकों ने सिल्ली बुंडू चौक में सड़क जाम किया। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर छोटी बड़ी गाड़ियों का लंबी-लंबी कतारें लग गई। राजू महतो ने कहा हर राज्य में अपना-अपना नियोजन नीति है, तो फिर झारखंड में ओपन टू ऑल क्यों। 60 प्रतिशत आरक्षित सीटें ही ऐसी है जिन पर झारखंड के अभ्यर्थियों की नियुक्ति होगी, बाकी के 40 प्रतिशत सीटों पर किसी भी राज्य के युवा झारखंड में रोजगार पा सकते हैं। इस नीति का हम विरोध करते हैं। वहीं, बंद सर्मथकों को सिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया।

Leave a Response