वन नेशन वन इलेक्शन बिल को लेकर संयुक्त संसदीय समिति में झारखंड के सुखदेव व राम भी शामिल
रांची। वन नेशन वन इलेक्शन बिल संयुक्त संसदीय कमेटी को भेज दिया गया है। इस कमेटी में देशभर के 39 सांसदों को शामिल किया गया है, जिनमें 12 सांसद राज्यसभा से लिए गए हैं। कमेटी में झारखंड के पलामू से सांसद विष्णुदयाल राम और लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत को शामिल किया गया है। बता दें कि संयुक्त संसदीय कमेटी द्वारा एक रिपोर्ट तैयार किया जाएगा, इसके बाद पूरे मामले में पार्लियामेंट को रिपोर्ट सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर निर्णय लिया जाएगा।
राज्यसभा से जेपीसी के सदस्य
घनश्याम तिवारी (बीजेपी), भुवनेश्वर कलिता (बीजेपी), के लक्ष्मण (बीजेपी), कविता पाटीदार (बीजेपी), संजय कुमार झा (जेडीयू), रणदीप सिंह सुरजेवाला (कांग्रेस), मुकुल वासनिक (कांग्रेस), साकेत गोखले (टीएमसी), पी विल्सन (डीएमके), संजय सिंह (आप), मानस रंजन मनग्रास (बीजेडी), वी विजय साईरेड्डी (YSRCP)
लोकसभा से जेपीसी में शामिल सदस्य
पी.पी. चौधरी (बीजेपी), डॉ. सी.एम. रमेश (बीजेपी), बंसुरी स्वराज (बीजेपी), परषोत्तमभाई रूपाला (बीजेपी), अनुराग सिंह ठाकुर (बीजेपी), विष्णु दयाल राम (बीजेपी), भरतृहरि महताब (बीजेपी), डॉ. संबित पात्रा (बीजेपी), अनिल बलूनी (बीजेपी), विष्णु दत्त शर्मा (बीजेपी), बैजयंत पांडा (बीजेपी), डॉ. संजय जायसवाल (बीजेपी), प्रियंका गांधी वाड्रा (कांग्रेस), मनीष तिवारी (कांग्रेस), सुखदेव भगत (कांग्रेस), धर्मेंद्र यादव (समाजवादी पार्टी), छोटेलाल (समाजवादी पार्टी), कल्याण बनर्जी (टीएमसी), टी.एम. सेल्वगणपति (डीएमके), जी.एम. हरिष बालयोगी (टीडीपी), अनिल यशवंत देसाई (उद्धव शिवसेना), सुप्रिया सुले (एनसीपी शरद गुट), डॉ. श्रीकांत एकनाथ शिंदे (शिवसेना शिंदे गुट), शांभवी (लोजपा, रामविलास), के राधाकृष्णन (मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी), चंदन चौहान (राष्ट्रीय लोक दल), बालाशौरी वल्लभनेनी (जन सेना पार्टी)