+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
CrimeNews

सुभाष मुंडा की हत्या छोटू खलखो ने कराया था । SIT ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया

Share the post

119 डिसमिल जमीन विवाद में की गई हत्या

रांची। 26 जुलाई 2023 को दलादीली चौक में माकपा नेता सुभाष मुंडा हत्याकांड का खुलासा हो गया। SIT की टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। छोटू खलखो ने हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने छोटू खलखो के अलावा विनोद कुमार व अभिजीत कुमार पाड़ी को अरेस्ट किया। पुलिस ने एक देसी पिस्टल भी बरामद किया। हत्या से पहले रेकी की गई थी। शूटर को 15 लाख व जमीन देने का लालच दिया गया था। शूटर सहित अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सुभाष के हत्या में शामिल मास्टरमाइंड सहित अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। माकपा नेता सुभाष मुंडा की हत्या 119 डिसमिल जमीन विवाद में की गई थी। नगड़ी इलाके के ही रहने वाले एक जमीन कारोबारी ने साजिश रच कर किराए के हत्यारों से सुभाष मुंडा की हत्या करवा दी थी। करोड़ों रुपए की जमीन की डील को लेकर जमीन कारोबारी का माकपा नेता से विवाद था, इसी कारण सुभाष की हत्या करवा दी गई।

Leave a Response