रांची। सीपीआई (एम) नेता सुभाष मुंडा की डेथ बॉडी को रिंग रोड दलादली चौक से हटा दिया गया है। रोड पर गाड़ियां चलने लगी लगी। प्रशासन के कहने के बाद शव को उनके घर ले जाया गया। 11.45 बजे शव को हटाया गया। इससे पहले सुबह 9 बजे रिंग रोड दलादली चौक पर जाम लगा दिया गया था। भारी संख्या में महिला-पुरुष सड़क जाम किये हुए थे। हत्यारों को गिरफ़्तारी की मांग कर रहे थे। , फॉरेंसिक टीम पहुंच गई, जिस ऑफिस में सुभाष मुंडा की हत्या की गई, वहां से टीम साक्ष्य जुटा रही है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। पुलिस cctv से अपराधियों को पहचान करने में जुट गई। जाम हट गया है, लोग अपने अपने घर जाने लगे। अब अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है। प्रशासन ने कहा कि अपराधियों की जल्द गिरफ़्तारी हो जाएगी।
add a comment