+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, August 29, 2025
News

गिरिडीह में शोभा यात्रा के दौरान पथराव ! स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में लिया गया

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post
Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat

रांची! गिरिडीह में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद शोभा यात्रा में पथराव हुआ, जिसके बाद स्थिति गंभीर हो गई. भगदड़ मच गयी और दोनों तरफ से पत्थरबाजी होने लगी. यह मामला मुफस्सिल थाना इलाके के पुरनानगर का है. घटना में आधा दर्जन लोगों को चोट लगी है, जिनमें से दो का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. घटना सोमवार की देर शाम की है.बताया जाता है कि सोमवार की शाम को यात्रा निकली थी, इसी दौरान पथराव की घटना घटी, जिसके बाद भगदड़ भी मच गई. घटना की सूचना इंस्पेक्टर ने एसपी-डीसी को दी गई. थोड़ी देर में ही डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक शर्मा, एसडीएम विशालदीप खलखो, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के साथ दर्जनों अधिकारी पहुंचे और लोगों समझाते हुए स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में लिया. इस दौरान पता लगाया गया कि आखिर सुबह से शाम तक सब शांतिपूर्ण था तो विवाद किस बात को लेकर हुआ. डीसी-एसपी ने पूरे कारण की जानकारी ली और दोषियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया. वरीय पदाधिकारी के निर्देश के बाद मुफस्सिल पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. इधर आजाद नगर में भी झड़प हुई. यहां आरएसएस के कार्यकर्त्ता को पीटा गया.

Leave a Response