LLC खेलने रांची आए श्रीलंकाई क्रिकेटर दिलशान ने कहा- वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में दोनों ही टीमें बराबरी की है
भारत मेरा दूसरा घर है, धाैनी प्रफेक्ट मैन
रांची। कल से रांची में खेले जाने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) खेलने आए भीलवाड़ा के बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने कहा कि वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में दोनों ही टीमें बराबरी की है। मुकाबला बहुत ही रोचक होगा। भारत व आस्ट्रेलिया की टीमें बहुत ही संतुलित है। श्रीलंका के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ने यह बातें आज प्रेस कांफ्रेंस में कही। दिलशान ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि धौनी एक सफल कप्तान रहे हैं। वो एक प्रफेक्ट मैन है। उनका स्वभाव बहुत ही अच्छा है। दिलशान ने कहा कि भारत मेरा दूसरा घर जैसा है। मैने यहां बहुत क्रिकेट खेला हूं। उन्होंने कहा कि जहां भी क्रिकेट खेलने का मौका मिलता है वहां चला जाता हूं। भीलवाड़ा टीम बहुत मजबूत है, टीम में कप्तान इरफान पठान, युसूफ पठान, लेंडल सिमंस, अब्दुल्लाह, राहुल, शेन वाटसन जैसे अनुभवि खिलाड़ी शामिल हैं। हमलोग एलएलसी में अच्छा प्रदर्शन कर जरूर फाइनल खेलेंगे। मैं पहले भी जेएससीए स्टेडियम में खेल चुका हूं। हमारी टीम में अनुभवि खिलाड़ियों के साथ-साथ अच्छे यंग क्रिकेटर भी हैं। वहीं, राहुल शर्मा ने कहा कि भारत जरूर फाइनल मैच जीतेगा। टीम में कोहली, गिल, शमी जैसे बड़े खिलाड़ी हैं। प्रेस कांफ्रेंस में भीलवाड़ा की प्रेसिडेंट क्वीन इंदू व अध्यक्ष गुरप्रीत सुरीन शामिल थे।
कल से जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला
जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 18 नवंबर से लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) 2023 की शुरुआत हो जाएगी। यहां पांच मैच खेले जाएंगे। भीलवाड़ा किंग्स का मुकाबला इंडिया कैपिटल्स के साथ होगा। मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा। 18 नवंबर को टूर्नामेंट के पहले मैच में पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (इंडिया कैपिटल्स) और इरफान पठान (भीलवाड़ा किंग्स) बतौर कप्तान आमने-सामने होंगे। वहीं, दूसरा मैच 20 नवंबर को मणिपाल टाइगर्स और गुजरात जायंट्स के बीच मैच खेला जायेगा।
कई नामी गिरामी खिलाड़ी नजर आएंगे
21 नवंबर को अर्बनराइजर्स हैदराबाद और सदर्न सुपर स्टार्स के बीच मैच होगा। वहीं, 22 नवंबर को भीलवाड़ा किंग्स और गुजरात जायंट्स और 23 नवंबर को इंडिया कैपिटल्स और अर्बनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेले जायेंगे। रांची में कुल पांच मैच खेले जाने हैं। 22 दिनों में कुल 19 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट रोमांचक होने वाला है, क्योंकि एलएलसी 2023 में एक साथ कई लीजेंड्स खेलते हुए अपना क्लास दिखाएंगे।
रांची में 5 मैच खेले जाएंगे
लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) 2023 सीजन का पूरा शेड्यूल व फिक्स्चर की घोषणा पहले ही कर दी गई है। 18 नवंबर से 9 दिसंबर 2023 तक भारत के 5 शहर रांची, देहरादून, जम्मू, विजाग और सूरत में मैच खेल जाएंगे। रांची में 5 मैच जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस साल लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में 6 टीमें खेलेंगी। मैच को लेकर पीटीएम में टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई है। सबसे सस्ता टिकट 250 रुपए का है। खेलप्रेमी पेटीएम इनसाइडर से टिकट खरीद सकते हैं।
नॉक आउट मुकाबले सूरत में खेले जाएंगे
रांची के बाद 24 नवंबर को देहरादून में एक्शन दिखेगा। यह मुकाबला भीलवाड़ा किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच होगा और यह सीजन का छठा मैच होगा। जम्मू में 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक चार मैच खेले जाएंगे जबकि विशाखपत्तनम में 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक तीन मैच खेले जाएंगे। एलएलसी 2023 के नॉकआउट मैच सूरत में खेले जाएंगे, जिनमें सेमीफाइनल 5 दिसंबर और 6 दिसंबर को होंगे, जबकि 9 दिसंबर को शानदार फिनाले के साथ सीजन का समापन होगा।
रैना व एरोन फिंच भी करेंगे धमाल
लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) की नई फ्रेंचाइजी अर्बनराइजर्स हैदराबाद की कमान पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना संभालेंगे। एलएलसी ने इस सीजन एक अन्य नई फ्रेंचाइजी सदर्न सुपर स्टार्स की भी घोषणा हो चुकी है। इसके कप्तान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच होंगे।
इन खिलाड़ियों का जलवा मिलेगा देखने को
इरफान पठान, यूसूफ पठान, तिलकरत्ना दिलशान, पार्थिव पटेल, क्रिस गेल, केविन ओब्रायन, गौतम गंभीर, दिलहार फरनाडो, हाशिम आमला, केविन पीटरसन, मुनाफ पटेल, हरभजन सिहं, मोहम्मद कैफ, रोबिन उत्थपा, अरोन फिंच, अशोक डिंडा, रोस टेलर, सुरेश रैना, मार्टिन गुप्टिल, प्रज्ञान ओझा समेत कई नामचीन चेहरे खेलते नजर आएंगे।
देखें कब किसके बीच JSCA STADIUM में होगा मुकाबला
November 18, 2023: India Capitals vs Bhilwara Kings, Ranchi, 7 PM (IST)
November 20, 2023: Manipal Tigers vs Gujarat Giants, Ranchi, 7 PM (IST)
November 21, 2023: Urbanizers Hyderabad vs Southern Superstars, Ranchi, 7 PM (IST)
November 22, 2023: Bhilwara Kings vs Gujarat Giants, Ranchi, 7 PM (IST)
November 23, 2023: India Capitals vs Urbanizers Hyderabad, Ranchi, 3 PM (IST)