रांची में चौथा टेस्ट : इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया प्रेशर में | स्पिनर शोएब बशीर ने लिए 4 विकेट
मेहमान टीम ने बनाए 353 रन, मेजबान टीम के 7/ 219
रांची। जेएससीए स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टीम प्रेशर में आ गई है। इंग्लैंड के पहली पारी में बनाए गए 353 रन के जवाब में भारत ने खेल खत्म होने तक 7 विकेट खोकर 219 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से स्पिनर शोएब बशीर ने शुरुआती 4 विकेट लेकर भारत के बल्लेबाजों को बैकफुट पर ला दिया। हालांकि एक छोर पर शुरू से खड़े रहे यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया को अकेले संभाला। लेकिन जायसवाल को भी बोल्ड कर शोएब ने आउट कर टीम को प्रेशर में ला दिया। यशस्वी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 73 रन बनाए। शोएब के अलावा टॉम हार्टले ने 2 व एंडरसन ने 1 विकेट हासिल किए। धुर्व जेल 30 व कुलदीप यादव 17 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए नाबाद 42 रनों की साझेदारी हुई। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 2, शुभमन गिल ने 38, रजत पाटीदार ने 17, रवींद्र जडेजा ने 12, सरफराज खान ने 14, यशस्वी जायसवाल ने 73, आर अश्विन ने 1 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया अभी भी इंग्लैंड से 134 रन पीछे है।
मेहमान टीम 353 रन बनाकर आल आउट हुई
इससे पहले इंग्लैंड की टीम 353 रन बनाकर आल आउट हो गई। मेहमान टीम ने पहले दिन 7 विकेट खोकर 302 रन बनाए थे। दूसरे दिन इंग्लैंड के ओली रॉबिनसन ने 58 रन बनाकर आउट हुए। जो रूट नाबाद 122 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शोएब बशीर व एंडरसन खाता नहीं खोल सके। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 4, आकाश दीप ने 3, मो सिराज ने 2 व एक विकेट अश्विन ने हासिल किए। पांच मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जाएगा।
10 हजार दर्शक पहुंचे मैच देखने
झारखंड की राजधानी रांची क्रिकेट के खुमार में है, हर ओर सिर्फ क्रिकेट की ही बातें हो रही है। चौक-चौराहे से लेकर गली मोहल्ले तक क्रिकेट के रंग में रंगाया हुआ है। हो भी क्यों न, रांची में दुनिया के बड़े-बड़े क्रिकेटर जो आए हुए हैं। जेएससीए स्टेडियम में भारत व इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों के सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। स्टेडियम के बाहर व अंदर दर्शकों का उत्साह भी चरम पर है। टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने के लिए हर स्टैंड में दर्शक जोश बढ़ाते रहे। हर चौके व छक्के पर इंडिया…इंडिया का नारा गूंजता रहा। पहले दिन से ज्यादा दर्शक दूसरे दिन पहुंचे। पहले दिन करीब 5 हजार दर्शकों ने मैच का आनंद उठाया था, तो दूसरे दिन दर्शकों की संख्या दोगुना हो गई। स्कूल के भी बच्चे भारत व इंग्लैंड के मैच का गवाह बने। लगभग 10 हजार क्रिकेटप्रेमी मैच का लुत्फ स्टेडियम के अंदर बैठकर उठाए।