+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, January 14, 2025
NewsPolitics

सोनिया का डिनर पॉलिटिक्स: 26 पार्टियों के नेता पहुंचे । झारखंड के हेमंत सोरेन भी शामिल

Share the post

रांची। बंगलुरु में 18 जुलाई को प्रस्तावित विपक्षी दलों की बैठक से एक दिन पहले सोनिया गांधी ने ‘डिनर’ पार्टी दी। य़ह पार्टी बंगलुरु के ताज वेस्ट एंड होटल में आयोजित किया गया है। जिसमे 26 पार्टियों के नेता पहुंच गए। इनमें झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, बिहार के सीएम नीतीश कुमार आदि शामिल हैं। शरद पवार कल पहुंचेगे।

2004 वाली सोनिया की रणनीति

बता दें कि पटना की बैठक में 15 विपक्षी दल शामिल हुए थे, जबकि बंगलुरु में करीब दो दर्जन छोटे-बड़े दल पहुंच सकते हैं। सोनिया गांधी ठीक उसी तरह से विपक्ष को एकजुट करने का प्रयास कर रही हैं, जिस तरह वे 2004 में यूपीए को एक प्लेटफार्म पर ले आईं थीं। तब उन्हें सफलता भी मिली थी। कुछ वैसा ही प्रयास वे ‘2024’ के लिए कर रही हैं। बंगलुरु में 18 जुलाई को प्रस्तावित विपक्षी दलों की बैठक से एक दिन पहले सोनिया गांधी का ‘डिनर’ पूरी तरह से हिट रहा।

Leave a Response