असामाजित तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी
रांची। ईद मिलादुन्नबी को लेकर राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। असामाजित तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। किसी भी तरह का अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कारवाई की जाएगी। गुरुवार को ईद मिलादुन्नबी के निकलने वाले जुलूस को लेकर बुधवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा व एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कई क्षेत्रों का दौरा किया। दिन के 3.30 बजे डीसी व एसएसपी ने डोरंडा के उर्स मैदान का जायजा लिया। इन्होंने रेसालदार बाबा दरगाह कमेटी के लोगों के साथ बातचीत कर जानकारी हासिल की। इसके बाद रेसालदार बाबा के दरगाह में जाकर चादरपोशी की। इससे पहले कमेटी के लोगों ने डीसी व एसएसपी को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया। इस मौके पर दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अयुब गद्दी, महासचिव जावेद, उपाध्यक्ष बेलाल अहमद, संयुक्त सचिव सादिक, आसिफ नईम, अनीस गद्दी, सरफराज उर्फ पंडित, मुद्दसर हुसैन, जय सिंह यादव, डा असलम परवेज सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे। बता दें कि रांची व डोरंडा से निकलने वाली जुलूस उर्स मैदान में आकर जमा होती है। डोरंडा उर्स ग्राउंस का जायजा लेने के बाद डीसी व एसएसपी का काफिला डोरंडा युनूस चौक निकला। गुरुवार की रात में होने वाले प्रोग्राम को लेकर दोनों आला अधिकारियों ने हर पहलू को देखा।
फ्लैग मार्च निकाला गया
रांची में ईद मिलादुन्नबी को लेकर डीसी व एसएसपी के नेतृत फ्लैग मार्च निकाला गया। इस मौके पर सिटी एसपी रांची के साथ-साथ हिंदपीढ़ी, लोअर बाजार, कोतवाली थाना प्रभारी सहित कई डीएसपी मौजूद थे। वहीं, एसडीएम दीपक दुबे, सिटी एसपी राज कुमार मेहतां, डेली मार्केट थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की। इस मौके पर डेली मार्केट थाना प्रभारी, लोअर बाजार, हिंदपीढ़ी, कोतवाली थाना प्रभारी सहित कई समाजसेवी एवं बुद्धिजीवी व समाजसेवी उपस्थित थे। वहीं, शाम में पुलिस लाइन रांची में एंटी राइट कंट्रोल ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें आरएपी कंपनी ने राइट कंट्रोल ड्रिल का प्रदर्शन किया।
2000 से ज्यादा फोर्स तैनात
राजधानी में ईद मिलाद उन नबी का जुलुस विभिन्न रूटों से निकलेगा इसके लिए ट्रैफिक में भी व्यापक बदलाव किए गए हैं। सुरक्षा को लेकर दो हजार जवान तैनात किए गए हैं।
कंट्रोल रूम से निगरानी
पूरे शहर पर नजर रखने के लिए 70 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी करने के लिए 50 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है। बुधवार को रांची डीसी, एसएसपी, ट्रैफिक एसपी, सिटी एसपी, रांची एसडीओ सहित कई अधिकारियों ने कंपोजिट कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी मॉनिटरिंग सिस्टम का जायजा भी लिया। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी की निगरानी कर रहे जवानों को अलर्ट रहने का आदेश भी दिया। पुलिस की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है कि अगर शांति और सौहार्द बिगाड़ने का कोई भी प्रयास करता है तो उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाए। सभी थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने का आदेश जारी किया गया है।
जुलूस ए मोहम्मदी की तैयारी पूरी
एदारा ए शरीया झारखण्ड की सरपरस्ती व सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमेटी की ओर से जुलूस मोहम्मदी की तैयारी विभिन्न क्षेत्रों में पूरी कर ली गई है। जुलूस की सफलता के लिए एदारा ए शरीया झारखण्ड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, सुन्नी बरेलवी सेन्ट्रल कमिटी के अध्यक्ष मौलाना डा. ताजुद्दीन रिजवी, महासचिव अकीलुर्रहमान एवं प्रवक्ता मो. इसलाम के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर बताया गया कि जुलूसे मोहम्मदी को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न मस्जिदों, मदरसों व खानकहों सहित मुस्लिम बहुल इलाकों में झंडी, बैनर, लाईट बत्ती आदि से सजाया गया है। कई माजिदों को भी लाईट बत्ती से सजाया गया है, जिसमें मस्जिद औलिया ,थड़पखना मस्जिद, हिंदपीढ़ी इस्लामी मरक, अकबरिया मस्जिद, गोसुलवरा मस्जिद, मस्जिद नूरिया, गुदड़ी कुरैशी मस्जिद, कांटाटोली मस्जिद, असरा कांटाटोली. कुरैशी मोहल्ला गढ़ाटोली, मोरहाबादी, हरमू, कांके भीठा, पहाड़ी टोला, पुनदाग इलाही नगर, डोरंडा आदि के मस्जिद शामिल हैं। हर जगहे नात शरीफ एवं मिलाद की महफ़िल सजाई गई है।
जगह-जगह शिविर लगाकर स्वागत किया जाएगा
जुलूस के स्वागत के लिए विभिन्न मुहल्लों व इलाकों में तोरणद्वार बनाए गए हैं। जाफ़रिया मस्जिद कमेटी के अलावा विभिन्न तंज़ीम, एदारों द्वारा चर्च रोड, मेनरोड, हिंदपीढ़ी,आज़ाद बस्ती, मौलाना आज़ाद कालोनी कांटाटोली, डोरंडा में जुलूस के स्वागत के लिए शिविर लागए जाने को लेकर तैयारी की गई है। ग्रामीण इलाकों से लेकर शहर के विभिन्न स्थानों से निकाले जाने वाले जुलूसे मोहम्मदी में विभिन्न धर्म के लोग भी जुलूस में शामिल होंगे। साथ ही साथ विभिन्न धर्मों के द्वारा भी जुलूस का विभिन्न जगहों पर स्वागत करेंगे।