+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, September 18, 2025
PoliticsNews

राज्यसभा : निर्विरोध चुने गए सरफराज अहमद और प्रदीप वर्मा

Share the post

रांची! झारखंड से राज्यसभा चुनाव के लिए महागठबंधन की ओर से सरफराज अहमद और बीजेपी की ओर से प्रदीप वर्मा निर्विरोध चुन लिए गए. गुरुवार को झारखंड विधानसभा के प्रभारी सचिव सैयद जावेद अहमद ने सरफराज अहमद और प्रदीप वर्मा को सर्टिफिकेट दे दिया. राज्यसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षक बने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के समक्ष दोनों निर्वाचित प्रत्याशी को चुनाव आयोग का प्रमाण पत्र सौंपा गया. प्रमाण पत्र सौंपने के दौरान प्रभारी सचिव सह निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, भाजपा विधायक सीपी सिंह, पूर्व बीजेपी अध्यक्ष रविन्द्र राय सहित कई नेता मौजूद थे. वहीं, महागठबंधन की ओर से सरफराज अहमद के साथ राज्यसभा सांसद महुआ माजी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई कार्यकर्ता दिखे.

Leave a Response