रांची। राजधानी के 50 भू माफिया को रांची पुलिस ने उठाया है। राजधानी की विधि व्यवस्था को लेकर रांची पुलिस ने य़ह कदम उठाया। राजधानी की पुलिस ने स्पेशल ड्राइव पर हत्या की घटनाओं को रोकने के लिए की बड़ी कारवाई की। जमीन कारोबारियों की संपति सहित कई बिंदु पर पुछताछ हुई। राजधानी के 17 थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर कारवाई किया गया। पुलिस की कारवाई से जमीन माफिया पर हड़कंप मच गया। ऐसे जमीन माफिया पर हुई कारवाई जिसमे एक थाना क्षेत्र में तीन से अधिक मामला दर्ज था। 17 थाना क्षेत्रों में रहने वाले दागी जमीन कारोबारियों के खिलाफ 24 से ज्यादा पुलिस टीमों ने एक साथ दबिश डाली। हाईकोर्ट के आदेश पर रांची पुलिस ने जमीन माफियाओं की एक लिस्ट बनाकर सीलबंद लिफाफे में हाईकोर्ट को रिपोर्ट सौंपी, जिस पर 75 जमीन माफियाओं के नाम शामिल हैं।
add a comment