+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, August 29, 2025
Latest Hindi News

रांची डीसी ने देर रात वर्षा प्रभावित इलाकों का दौरा किया | रोड और नालों पर अतिक्रमण करने वालों पर होगी कार्रवाई

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण शहर के कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने आयुक्त, रांची नगर निगम सुशांत गौरव एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी के साथ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।

Ranchi Dc : जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने शनिवार देर रात रांची शहर के वर्षा प्रभावित इलाकों का दौरा किया। पिछले कुछ दिनों से जिले में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण शहर के कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त-मंजूनाथ भजन्त्री ने आयुक्त, रांची नगर निगम सुशांत गौरव एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी के साथ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने पंचशील नगर, बांधगाड़ी एवं सेवासदन के आसपास प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों से क्षेत्र की वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की एवं किसी प्रकार की जनहानि न हो, इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित एजेंसियों को आपसी समन्वय के साथ तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए योजना तैयार कर कार्य करने का निर्देश दिया गया।

अतिक्रमणकारियों पर होगी कार्रवाई

उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति, नालों की सफाई, पानी निकासी की व्यवस्था का जायजा लिया गया। पंचशील नगर और बांधगाड़ी में प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के बाद उन्होंने राजस्व नक्शा के अनुसार मापी कर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम द्वारा भी निगम के नाले एवं रोड पर अतिक्रमण करने वालों पर मापी कर कार्रवाई की जाएगी। सेवा सदन के पास वर्षा प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने स्थानीय लोगों से बातचीत की। लोगों की समस्या को ध्यान पूर्वक सुनते हुए उन्होंने जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम द्वारा कार्य योजना तैयार कर समस्या के समाधान की बात कही गई।

स्थानीय लोगों ने बताई अपनी समस्या

पंचशील नगर और बांधगाड़ी में स्थानीय लोगों से उनकी समस्याओं को जानते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा प्रशासनिक टीम को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गये। उन्होंने विशेष रूप से जहां सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बनती है वहां सर्तकता बरतने के निर्देश दिये, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि बारिश के दौरान प्रभावित क्षेत्रों पर चौबीसों घंटे नजर रखी जाए और जलजमाव की स्थिति में अलर्ट जारी कर प्रभावित लोगों को राहत पहुंचायी जाये।

नदी, नाले और रोड का ना करें अतिक्रमण

उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने रांचीवासियों से अपील की है कि वो नदी, नाले और रोड का अतिक्रमण न करें। ताकि जल जमाव या बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न ना हो। साथ ही उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें तथा आकस्मिक स्थिति में संयम और धैर्य बनाए रखें। निरीक्षण के दौरान अपर जिला दण्डाधिकारी (विधि-व्यवस्था), राजेश्वरनाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार, नगर आयुक्त, रांची नगर निगम सुशांत गौरव, उपसमाहर्ता नजारत सुदेश कुमार, उप नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, सिटी एसपी अजीत कुमार, पथ निर्माण एवं बिजली विभाग के पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Response