+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, July 30, 2025
CrimeLatest Hindi News

रांची : कोयला व्यापारी मनीष धानुका की गोली लगने से मौत

Share the post

Death : रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गाड़ीखाना के रहने वाले कोयला व्यापारी मनीष धानुका की गोली लगने से मौत हो गई है। मौके पर कोतवाली डीएसपी और थाना प्रभारी पहुंच कर जांच में जुट गए। आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। संदेहास्पद स्थिति में घर में मनीष धानुका का बॉडी मिला। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि आत्म हत्या का मामला लग रहा है। धानुका का शव उनके घर के एक कमरे से बरामद किया गया है। शव के पास से हथियार भी बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि धानुका ने अपने लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मारी है। हालांकि, कोतवाली पुलिस अभी पूरे मामले की जांच कर रही है। मामले की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय और थानेदार आदिकांत महतो मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है।

खबर अपडेट की जाएगी…

Leave a Response