ब्लैक टाइगर टाईब्रेकर में हारकर उपविजेता बना
रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित सीनियर डिवीजन फुटबॉल 2024 का नया चैंपियन राजा स्पोर्ट्स बरियातू बना। खेलगांव के प्रैक्टिस ग्राउंड में खेले गए बेहद रोमांचक मुकाबले में बरियातू ने कड़े संघर्ष के बाद ब्लैक टाइगर की टीम को टाईब्रेकर में 3-1 से हराकर चैंपियन बनने के सपना पूरा किया। मैच शुरू होने से पहले हल्की बारिश ने खिलाड़ियों का फाइनल में उत्साह बढ़ा दिया। वहीं, इस फाइनल मैच को देखने के लिए ग्राउंड में फुटबॉल प्रेमियों का हुजूम उमड़ पड़ा। ग्राउंड के चारो तरफ दर्शकों की भीड़ ने खिलाड़ियों का खेल के दौरान खूब जोश बढ़ाया। शुरुआती खेल से ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया। अटैकिंग खेल ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया। पहले हाफ के खेल में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। दूसरे हाफ के खेल में भी उतार चढ़ाव रहा। लेकिन दोनों टीमें गोल करने में सफल नहीं हो सकी। अंत में मैच का सहारा टाईब्रेकर से लिया गया। जहां बाजी बरियातू की टीम ने मार ली। मैच के मुख्य अतिथि झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कांके प्रमुख सोमनाथ मुंडा, नामकुम जिला परिषद सदस्य रामअवतार केरकेट्टा, लाइफ केयर अस्पताल के डा सामुएल लकड़ा, जेएसएसपीएस के मुकुल लकड़ा, सीएए के महासचिव आसिफ नईम, एचओआर मो फरीद खान, संजय,राजेश अग्रवाल, आरके सेनापति, संतोष उरांव सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे।
बरियातू के गोलकीपर ने अकेले टीम को जीता दिया
मैच के दौरान भी बरियातू के गोलकीपर जिशान रजा ने कई अच्छे शॉट्स को सेव किए। लेकिन टाईब्रेकर में अकेले ब्लैक टाईगर के तीन शॉट को रोककर टीम को चैंपियन बनाने में मुख्य भूमिका निभाई। ब्लैक टाइगर के सुमित, शैलेश व सुमित के शॉट को जिशान रजा ने बेकार कर दिया। टीम के कप्तान उपेंद्र हजाम ही सिर्फ गोल कर सके।वहीं, बरियातू की ओर से मनीष, रौशन व कौशिक दास ने गोल किए। सन्नी व सूरज का शॉट बॉर के टकराकर बाहर चला गया।
झारखंड का सबसे लोकप्रीय खेल है फुटबॉल : सुप्रीयो भट्टाचार्य
मैच के मुख्य अतिथि झामुमो केंद्रीय कमेटी के महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने खिलाड़ियों संबोधित करते हुए कहा कि खेल से ही समाज सही दिशा की ओर जाएगी। खेल स्वस्थ्य को ठीक करता है साथ ही खेल मानसिकता को ठीक करता है। क्योंकि एक ही टीम में हर तरह के लोगों का समुदाय का समावेश होता है। हमारा राज्य इतना संपन्न राज्य है कि इस राज्य में जो भी खेल है चाहे वो फुटबॉल, हॉकी, क्रिकेट, एथलेटिक्स या अन्य खेल हो इन पूरे खेल जगत को अगर कोई डॉमिनेट करता है तो झारखंड का मूलवासी करता है, झारखंड का आदिवासी समाज करता है, झारखंड को प्यार करने वाले व झारखंड में रचने बसने वाले सभी लोग करते हैं। फुटबॉल सबसे लोकप्रीय खेल है झारखंड का। खासकर छोटानाागपुर इलाके में इसका बहुत ही जबरदस्त क्रेज है।
फुटबॉल प्रेमियों से भरा रहा ग्राउंड
फाइनल मैच देखने के लिए दर्शकों का हुजूम उमड़ा पड़ा। खेल शुरू होने से पहले हुई 10 मिनट की बारिश ने खेल में चार चांद लगा दिया। मैदान की हर ओर सिर्फ फुटबॉल प्रेमी ही नजर आ रहे थे। दर्शकों ने खिलाड़ियों का खूब उत्साह बढ़ाया। शाम होने के कारण जब अंधेरा होने लगा तो फ्लड लाइट का सहारा भी लिया गया। टाईब्रेकर के दौरान दूधिया रौशनी ने खिलाड़ियों में जोश भी भर दिया। बता दें कि 12 मई से सीनियर डिवीजन फुटबॉल की शुरुआत हुई थी। इस लीग में 32 टीमों ने लीग में खेला। 4 ग्रुप बांटकर 8-8 टीम को रखा गया था। हर ग्रुप से 2-2 टीम नॉक आउट के लिए क्वालीफाई की। फाइल मैच 15 जून 2024 को खेला गया। सभी मैच खेलगांव के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के प्रैक्टिस ग्राउंड व स्टेडियम ग्राउंड में खेला गया।