+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, September 19, 2025
News

राहुल गांधी ने ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी के माता के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post
national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat

रांची। झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी के माता के निधन पर कांग्रेस सांसद और प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गहरा दुख प्रकट किया। राहुल गांधी ने अपने संवेदना संदेश में लिखा कि आपकी मां मुस्तरी खातून के निधन के बारे में सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ है। हमारे माता-पिता हमारे सबसे बड़े शिक्षक होते हैं। उनका प्यार और उनका साथ हमें उन अनिश्चितताओं से निपटने में मदद करता है जो अक्सर जीवन में हमारे सामने आती हैं। हालाँकि, उनके जाने के बाद भी उनकी बुद्धि और प्रकाश हमें मार्गदर्शन देते रहते हैं। मुझे यकीन है कि आपकी मां को आपके द्वारा की गई सभी उपलब्धियों पर गर्व था। मैं आपकी पीड़ा और उन्हें खोने के दुख की कल्पना कर सकता हूं। कृपया मेरी हार्दिक संवेदना स्वीकार करें। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ आपके और आपके परिवार के साथ हैं। बता दे कि आज ही इरफान अंसारी के माता का निधन मधुपुर में हो गया। जनाजे की नमाज गुरुवार को मधुपुर के लखना कब्रिस्तान में बाद नमाज-ए-असर अदा की जाएगी।

Leave a Response