पीएलएफआई के नाम पर लोगों में खौफ पैदा करने वाले वाले आकाश, बिनय व अजय हथियार के साथ पुलिस की गिरफ्त में
क्राइम लेटेस्ट न्यूज
- कांके थाना ने हिंदपीढ़ी से सलमान को गिरफ्तार किया
रांची। सुखदेव नगर थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए 3 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। जो जमीन पर अवैध कब्जा दिलाने का काम किया करते थे। गिरफ्त में आए तीनों शातिर अपराधियों का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है और पीएलएफआइ से साठगांठ रहा है। ये तीनों अपराधी पीएलएफआई संगठन का धमकी देकर जमीन पर कब्जा दिलाना, अवैध वसूली करना व रंगदारी जैसा अपराध करते थे। इनका बात नहीं मानने वालों हत्या जैसे जघन्य कांड का भी अपराध करते। इनके गैंग के पास वर्तमान में हथियार भी है। बुधवार को ये तीनों अपराधी कोई बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे। एसएसपी को मिली गुप्ता सूचना के आधार पर क्यूआरटी टीम का गठन किया गया। इसके बाद छापेमारी में आकाश सिंह उर्फ एलेक्स, बिनय तिग्गा व अजय नायक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। इनके पास से अपराध में प्रयुक्त होने वाले चोरी की एक मोटर साइकिल, एक कार, एक देशी पिस्टल मैगजिन सहित, एक देशी कट्टा व 5 जिंदा गोली बरामद किया गया। तीनों अपराधी ने पुलिस के सामने पीएलएफआई संगठन का सदस्य होना, रंगदारी, लेवी वसूलने की बात स्वीकार की गई।
हिंदपीढ़ी से सलमान खान को गिरफ्तार किया गया
इधर कांके थाना पुलिस ने रिंग रोड में लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाला सलमान खान को हिंदपीढ़ी के मोती मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया। सलमान ने पुलिस को बताया की अपने एक दोस्त के साथ रिंग रोड में घटना को अंजाम देने के बाद पिस्तौल को झाड़ी के पास छुपा दिया है। पुलिस ने सलमान के निशानदेही के आधार पर रेंडो पतरातु पुल के आगे से झाड़ी से पिस्तौल बरामद किया। साथ ही एक एप्पल व एक रेडिमी का मोबाइल फोन बरामद किया गया। लूट में शामिल इसके दोस्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मालूम हो कि रिंग रोड में लूट की घटना को अंजाम देने वाले दोनों अपराधी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
News Box Bharat latest news