रांची। 24 सितंबर को 11 राज्यों को 9 वंदे भारत ट्रेनों को पीएम नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पीएम वीडियो लिंक के माध्यम से भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। झारखंड से दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन रांची और हावड़ा के बीच चलेगी। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। रांची स्टेशन में सुबह 10.30 बजे से कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12.30 बजे एक साथ 9 वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन को हरी झंडी दिखाएंगे। रांची से हावड़ा तक जाने वाली वंदे भारत ट्रेन भी उसमें शामिल है। ट्रेन के उद्घाटन को लेकर रांची में पूरी तैयारी कर ली गई है। उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद संजय सेठ समेत विधायक और कई गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है।
ट्रेन का टाइम टेबल
रांची से यह ट्रेन सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर खुलेगी।टाटानगर, खड़गपुर स्टेशन होते हुए यह ट्रेन दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी। दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर ट्रेन के हावड़ा से खुलने का समय है, जो रात 10 बजकर 50 मिनट पर रांची पहुंचेगी। उद्घाटन के बाद रांची से हावड़ा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 27 सितंबर से नियमित रूप से चलने लगेगी। ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी।