+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, November 21, 2024
BusinessEconomyNewsPolitics

आवास बोर्ड की जमीन पर दुकान बनाने वालों को भेजा गया नोटिस | जवाब नहीं देने पर पेनाल्टी लगाया जाएगा

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। आवास बोर्ड का गठन होने के बाद इसके कार्य अब तेजी से होने लगे हैं। बोर्ड ने लोगों को आवंटित किए जमीन में व्यावसायिक इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। आवास बोर्ड के जमीन पर दुकान व अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान चलाने वालों को नोटिस भेजी जा रही है। फर्स्ट फेज में रांची सहित राज्य के अन्य जिलों में करीब 300 लोगों को नोटिस भेजी जा चुकी है। इनसे ये जवाब मांगा गया है कि आप आवंटित किए जमीन में व्यावसायिक कार्य का उपयोग क्यों कर रहे हैं। यह बोर्ड के नियम विरुद्ध कार्य है। क्यों ने आपको दी गई जमीन का आवंटन रद्द किया जाए। तीन नोटिस भेजे जाने के बाद आवास बोर्ड बाजार दर से पेनाल्टी लगाने की दिशा में काम करेगा।

बताना होगा कि जमीन का इस्तेमाल किस रूप में हो रहा

रांची के हरमू व अरगोड़ा के अलावा जमशेदपुर, हजारीबाग, धनबाद के आवास बोर्ड की जमीन पर व्यावसायिक गतिविधियां चलाने वालों पर कार्रवाई होना शुरू हो गया है। आवास बोर्ड के नए अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने विभागिय अभियंताओं को निर्देश दिया था कि आवास बोर्ड की जमीन व आवासों का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपे। अध्यक्ष के आदेश के बाद आवास बोर्ड ने इसके बाद कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। सरकार ने लोगों को आवास के लिए जमीन दी, लेकिन कुछ लोगों ने इसका उपयोग व्यावसायिक रूप में करने लगे। हालांकि आवास बोर्ड किसी का भी आवंटन रद्द नहीं करेगा। लेकिन लोगों को बताया होगा कि इसका इस्तेमाल किस रूप में किया जा रहा है।

News Box Bharat latest news

Leave a Response