+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Saturday, August 23, 2025
News

वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत पहुंची | फैंस ने किया जोरदार स्वागत

international news | international news latest news | international news latest hindi news | international news news box bharat
Share the post

पाकिस्तान टीम अपने अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ करेगी

पाक की प्रैक्टिस मैच में 29 सितंबर को हैदराबाद में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी

रांची। पाकिस्तान क्रिकेट टीम बुधवार रात हैदराबाद पहुंच गई। एयरपोर्ट पर फैंस ने खिलाड़ियों का शानदार स्वागत किया। पाकिस्तान की टीम 7 साल में पहली बार भारत के दौरे पर पहुंची, जहां उसे 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप में हिस्सा लेना है। पाकिस्तानी टीम के स्वागत के लिए हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रिकेट फैंस और सुरक्षा अधिकारियों की भारी भीड़ जमा थी। टीम पाकिस्तान से दुबई के रास्ते हैदराबाद पहुंची। पाक टीम इससे पहले टीम 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आई थी। वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है। पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होना है। पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ करेगी। वहीं, दूसरा मैच भी हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप प्रैक्टिस मैच में 29 सितंबर को हैदराबाद में ही न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। वहीं, टीम का दूसरा प्रैक्टिस मैच इसी शहर में 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है। 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।

वर्ल्ड कप में खेले जाएंगे 48 मुकाबले
भारत में अक्टूबर-नवंबर में 46 दिन तक वनडे वर्ल्ड कप होगा, जिसमें 48 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 5 अक्टूबर को पिछले वर्ल्ड कप की विजेता और उप-विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में होगा। 12 नवंबर तक लीग स्टेज के 45 मैच होंगे। 15 और 16 नवंबर को 2 सेमीफाइनल और 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल खेला जाएगा।

Leave a Response