दिलीप ट्रॉफी में झारखंड के सौरभ का सेलेक्शन नहीं होने के सवाल पर जेएससीए सचिव ने कहा | आप यह सवाल सौरभ से ही पूछ लें
क्रिकेट लेटेस्ट न्यूज
झारखंड टीम से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सौरभ दरकिनार
आसिफ नईम। रांची
झारखंड क्रिकेट में अगर हम बात करें तो सबसे बड़े 4 नाम आते हैं। ये चारों क्रिकेटर टीम इंडिया की ओर से खेल चुके हैं। इनमें महेंद्र सिंह धौनी, सौरभ तिवारी, ईशान किशन व शाहबाद नदीम शामिल हैं। ये चारों क्रिकेटरों ने अपने दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई। खासकर अगर हम बात करें सौरभ तिवारी की तो रणजी ट्रॉफी में लंबे समय से झारखंड की ओर से खेलते आ रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने कई मुकाम भी हासिल किए। शांत स्वभाव वाले सौरभ हमेशा रणजी में रन कर रहे। 2022-23 के रणजी ट्रॉफी की बात करें तो सौरभ तिवारी ने झारखंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए। लेकिन इसके बावाजूद सौरभ तिवारी का सेलेक्शन ईस्ट जोन दिलीप ट्रॉफी के लिए नहीं किया गया। रणजी ट्रॉफी के मैच के हिसाब से देखें तो सौरभ ने ईस्ट जोन में सबसे ज्यादा रन बनाए। सौरभ ने 2022-23 रणजी ट्रॉफी में सिर्फ 7 मैच खेलकर 653 रन बनाए। 165 रन हाईएस्ट स्कोर रहा। 2 शतक व 4 पचासा भी मारे थे। झारखंड की टीम रणजी ट्रॉफी में क्वार्टर फाइनल तक का सफर भी तय किया था। इन सबके बावाजूद दिलीप ट्रॉफी में सौरभ का सेलेक्शन नहीं होना सवाल खड़ा करता है। आखिर क्यों इतने बड़े बल्लेबाज का दिलीप ट्रॉफी में सेलेक्सन नहीं किया गया।
दिलीप ट्रॉफी का सेलेक्शन रांची में हुआ
दिलीप ट्रॉफी के लिए टीम का सेलेक्शन 14 जून को झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिशन में हुआ। इस चयन कमेटी में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव व सेलेक्शन कमेटी के कन्वेनर देवाशीष चक्रवर्ती (पिंटू) व चेयरमैन सुब्रतो सरकार भी शामिल थे। लेकिन इनसब के रहने के बावाजूद भी सौरभ तिवारी को किनारे कर दिया गया। झारखंड की ओर से शाहबाद नदीम, कुमार कुशाग्र व अनुकूल रॉय का चयन हुआ। कुमार कुशाग्र ने पिछले रणजी ट्रॉफी में 8 मैच खेलकर 429 रन बनाए थे। वहीं, नदीम ने 8 मैच खेलकर 152 रन व 42 विकेट हासिल किए थे। ऑल राउंडर अनुकूल रॉय ने 7 मैच में 357 रन व 26 विकेट लिए थे। वहीं, सौरभ तिवारी ने 7 मैच में 653 रनों का योगदान दिया था। इसके बाद भी सौरभ का चयन नहीं किया गया।
सेलेक्शन करना हमारा काम नहीं है
NEWS BOX BHARAT ने जब झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती (पिंटू) से दिलीप ट्रॉफी में सौरभ का सेलेक्शन नहीं होने का सवाल पूछा तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि आप यह सवाल सौरभ ही से पूछ लें। उन्होंने कहा कि सेलेकेशन करना हमारा काम नहीं है। मैं बीसीसीआई के रिप्रेजेन्टेटिव के रूप में बैठक में शामिल था। सेलेक्टर ने जिसका नाम टीम के लिए दिया उसका चयन किया गया। जब मैनें पूछा कि जो झारखंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाया है तो उसका सेलेक्शन क्यों नहीं हुआ। इसपर पिंटू ने कहा कि सौरभ रिहैब के बाद आया है। 5 दिन के टूर्नामेंट में इसलिए उसका चयन नहीं किया गया। देवधर ट्रॉफी में उसका सेलेक्शन होगा, क्योंकि वो 50 ओवर का मैच होता है। वहीं, कमेटी के चेयरमैन सुब्रतो दास ने कहा कि इसपर मैं कुछ नहीं बोल सकता। आपको जो भी सवाल करना है जेएससीए के सचिव से पूछे।
सौरभ खुद जेएससीए सचिव से मिला था
सौरभ तिवारी ने सेलेक्शन से पहले दो बार जेएससीए सचिव से मिला था। उसने बताया था कि मैं पूरी तरह से फिट हूं। रणजी के बाद मैने कई टूर्नामेंट भी खेले हैं। साैरभ ने सचिव के अलावा अध्यक्ष व कमेटी के कई लोगों से मिलकर यह बात की थी। इसके बावाजूद साैरभ का सेलेक्शन दिलीप ट्रॉफी के लिए नहीं किया गया।
News Box Bharata latest news