

रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित सीनियर डिवीजन फुटबॉल का फाइनल 15 जून 2024 यानी शनिवार को खेलगांव के प्रैक्टिस ग्राउंड में खेला जाएगा। सीएए के महासचिव आसिफ नईम ने बताया कि मुकाबला दिन के 4 बजे से राजा स्पोर्ट्स बरियातू व ब्लैक टाइगर के बीच होगा। दोनों टीमें पहली बार सीएए सीनियर डिवीजन फुटबॉल के फाइनल में पहुंची है। मैच से पहले व बाद में झारखंडी नगड़ा की प्रस्तुति आदिवासी ग्रुप के द्वारा दिया जाएगा। इसके अलावा भी कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। मैच के मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्ट होंगे। बता दें कि सत्र 2024-25 में सीएए की ओर से सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग की शुरुआत 12 मई से की गई थी।
add a comment