रांची। झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक डॉ. इरफान अंसारी फिर बीजेपी के विधायकों पर तंज कसा। बुधवार को शीतकालीन सत्र के चौथे दिन कांग्रेस विधायक ने बीजेपी के तीनों निलंबित विधायक के धरने पर बैठने पर कहा कि इन्हें यहां से भी बाहर कर दिया जाएगा। मार्शल को बुलाकर इनलोगों को हटा दिया जाएगा। इन निलंबित विधायकों को यहां बैठने का कोई अधिकार नहीं है। ये लोग निकम्मे है। तकिया-गद्दा लेकर यहां बैठे हैं, 2024 में ये लोग अपने घर में तकिया-गद्दा लेकर बैठेंगे। मीडिया ने इरफान अंसारी से सवाल करते हुए कहा कि बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि सोनिया गांधी व राहुल गांधी के इशारे पर भाजपा के विधायकों को निलंबित किया गया है, इसपर इरफान अंसारी गुस्से से लाल हो हए। उन्होंने कहा कि ये लोग 2 नंबरी, दागी और चोर लोग का औकात है सोनिया और राहुल गांधी तक पहुंचने का। ये आरोपी लोग आरोप लगाएंगे। पार्टी पर आरोप लगाएंगे। अगर सोनिया या राहुल गांधी का नाम लेगा तो पीटवाकर मार्शल से बाहर करवा देंगे। देश को आजाद कांग्रेस ने कराया। गोली हमलोगों ने खाई, आरएसएस के लोग बीजेपी के लोगों को कौन जानता था। ये लोग सवाल हमारे पार्टी के ऊपर लगाएंगे।
निलंबित विधायकों ने दिया धरना
शीतकालीन सत्र से निलंबित तीनों बीजेपी के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण, सचेतक जयप्रकाश भाई पटेल और भानु प्रताप शाही हाथ में नियोजन नीति लागू करने की तख्तियां लेकर पोर्टिको में धरना पर बैठे। बता दें कि मंगलवार को सदन के अंदर हंगामा के कारण विधानसभा स्पीकर ने इन तीनों विधायक को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया है।