+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, April 16, 2025
NewsPolitics

वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के लिए JPC गठित | 31 सदस्यों की कमेटी में झारखंड से निशिकांत दुबे भी शामिल

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

विधेयक का जमकर विरोध करने वाले असदुद्दीन ओवैसी भी कमेटी में

रांची। केंद्र सरकार ने वक्‍फ बोर्ड संशोधन विधेयक को संयुक्‍त संसदीय समिति (Joint Parliamentary Committee) के पास भेज दिया है। समिति को अगले सत्र के पहले हफ्ते के आखिरी दिन तक रिपोर्ट देने का समय दिया गया है। समिति में 31 सदस्‍य होंगे, जिसमें 21 सदस्‍य लोकसभा से और 10 सदस्‍य राज्‍यसभा से होंगे। केंद्र सरकार ने गुरुवार को लोकसभा में वक्‍फ बोर्ड संशोधन विधेयक पेश किया था। भारी विरोध के बीच अब इसे जेपीसी को सौंप दिया गया है। कमेटी में झारखंड के गोड्‌डा सांसद निशिकांत दुबे को भी शामिल किया गया है।

विपक्ष ने किया था जमकर हंगामा 

इस विधेयक को लेकर विपक्ष ने काफी विरोध किया था और इसके कारण संसद में भारी हंगामा हुआ था। साथ ही इस विधेयक को लेकर बीजेपी के कुछ सहयोगियों ने भी सुझाव दिए थे। इसके बाद सरकार ने इसे चर्चा के लिए जेपीसी को भेजने का फैसला किया था। इसके साथ ही सरकार ने राज्यसभा से इस बिल को वापस ले लिया है।

शीतकालीन सत्र में हो सकता है पेश

सरकार इस बिल को संसद के शीतकालीन सत्र में राज्‍यसभा में पेश कर सकती है। ऐसा इसलिए है कि उस वक्‍त तक बीजेपी की ताकत राज्‍यसभा में काफी बढ़ जाएगी, ऐसे में सरकार को बिल को पास कराने में कोई परेशानी नहीं आएगी।

जेपीसी में लोकसभा के सदस्य

1-जगदंबिका पाल
2-निशिकांत दुबे
3-तेजस्वी सूर्या
4-अपराजिता सारंगी
5-संजय जायसवाल
6-दिलीप सैकिया
7-अविजीत गंगोपाध्याय
8-डीके अरुणा
9-गौरव गोगोई
10-इमरान मसूद
11-मोहम्मद जावेद
12-मौलाना मोइबुल्ला
13-कल्याण बनर्जी
14-ए राजा
15-श्रीकृष्णा देवारायलू
16-दिनेश्वर कमायत
17-अरविंद सावंत
18-एम सुरेश गोपीनाथ
19-नरेश गणपत मास्के
20-अरुण भारती
21-असदुद्दीन ओवैसी

जेपीसी में राज्यसभा के सदस्य

1-बृज लाल
2-डॉ. मेधा विसराम कुलकर्णी
3-गुलाम अली
4-डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल
5-सईद नासिर हुसैन
6-मो. नदीम उल हक
7-वी विजयसाई रेड्डी
8-एम मो. अब्दुल्ला
9-संजय सिंह
10-डॉ. डी वीरेंद्र हेगड़े

Leave a Response