+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
News

चाईबासा में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामग्री वाहन को उड़ाया । दो गंभीर रूप से घायल

Share the post

रांची। चाईबासा जंगल में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का सोनुआ के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर ईलाज चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया जा रहा है। घायलों में बबलू बोदरा और लोबो गोप शामिल हैं।य़ह घटना दोपहर 12 बजे की है। इस नक्सली हमले में ट्रैक्टर चला रहा बबलू बोदरा और खलासी लोबो गोप गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस और सीआरपीएफ मौके पर पहुंची और घटनास्थल से दोनों घायलों को उठाकर सोनुआ सरकारी अस्पताल ले गई, जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया और बेहतर इलाज के लिए दोनों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है की चार ट्रैक्टर राशन पानी लेकर सीआरपीएफ कैम्प हाथिबुरु जा रही थी, इसी दौरान नक्सलियों घात लगाकर एक ट्रेक्टर को उड़ा दिया। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

Leave a Response