आज शाम रांची में रोड शो करेंगे नरेंद्र मोदी | 3 बजे से हरमू रोड में वाहनों का परिचालन बंद रहेगा | देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम
धारा-144 लागू, नो फ्लाई जोन भी घोषित किया गया
रांची। Lok Sabha Election 2024 को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narender Modi) अपने 2 दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को रांची आ रहे हैं। 3 व 4 मई को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम में रांची आगमन, भ्रमण व राजभवन रांची में रात्रि विश्राम को लेकर निषेधाज्ञा लागू की गई है। यह निषेधाज्ञा 3 मई के प्रात: 5 बजे से 4 मई के रात्रि 11 बजे तक के लिए लागू रहेगा। नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। दिन के 3 बजे से हरमू रोड में वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। मोदी शाम 6.40 बजे से एयरपोर्ट से रोड शो करते निकलेंगे। रोड शो व मोदी के रांची आगमन को लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हिनू चौक से बिरसा चौक से अरगोड़ा चौक से हरमू चौक से सहजानंद चौक से किशोरगंज चौक से न्यू मार्केट चौक से एलपीएन शहदेव चौक (हॉट लिप्स चौक) से राजभवन के 500 मीटर की परिधि को Drones, Paragliding and Hot Air Balloons के संदर्भ में ‘No Fly Zone’ घोषित किया है। अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर, रांची उत्कर्ष कुमार द्वारा दं०प्र०सं० की धारा-144 निषेधाज्ञा लागू की गई है। अनुमंडल दंडाधिकारी की ओर से 3-4 मई को भारत के प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम में रांची आगमन एवं भ्रमण तथा राजभवन, रांची में रात्रि विश्राम होगा। उक्त अवसर पर बिरसा मुंडा विमानपत्तन, रांची से राजभवन, रांची क्षेत्र में No Drone Zone घोषित किया गया।
निम्न प्रकार की निषेधाज्ञा जारी
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हिनू चौक से बिरसा चौक से अरगोड़ा चौक से हरमू चौक से सहजानंद चौक से किशोरगंज चौक से न्यू मार्केट चौक से एलपीएन शहदेव चौक (हॉट लिप्स चौक) से राजभवन के 500 मीटर की परिधि को Drones, Paragliding and Hot Air Balloons के संदर्भ में ‘No Fly Zone’ घोषित किया जाता है तथा उक्त क्षेत्र में तथा उसके ऊपर Drones, Paragliding and Hot Air Balloons पूर्णतः वर्जित रहेंगी।
एयरपोर्ट रास्ता से रोड शो शुरू होगा
भाजपा प्रदेश कार्यालय में गुरुवार देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची कार्यक्रम को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची आगमन पर स्वागत की तैयारी पर चर्चा हुई। मीडिया से बात करते हुए प्रदेश महामंत्री व सांसद आदित्य साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे पर 3 मई को शाम 4 बजे रांची पहुंचेंगे। शाम 6.40 बजे से रोड शो करेंगे। बिरसा मुंडा राजपथ पर पूरे रास्ते, जिसमे हिनू चौक, बिरसा चौक, डीपीएस चौक. अरगोड़ा चौक,भाजपा प्रदेश कार्यालय, हरमू चौक, सहजानंद चौक, उरांव चौक पर लोग प्रधानमंत्री का स्वागत हजारों की संख्या में कतारबद्ध होकर करेंगे। भारत माता चौक से बाल्मिकी नगर, किशोरगंज चौक, गाड़ी खाना चौक, मारवाड़ी भवन गौशाला, गिरधर प्लाजा, रातु रोड चौक तक प्रधानमंत्री रोड शो करेंगे।
पीएम के आगमन से पहले रांची में हुआ मॉक ड्रिल
पीएम के 3 मई को रांची आने से पहले 2 मई की शाम को एयरपोर्ट से राजभवन तक मॉक ड्रिल किया गया। ड्रेस रिहर्सल के दौरान तमाम कनेक्टिंग रोड को बंद कर दिया गया था। इस दौरान आईजी, डीसी, एसएसपी सहित कई आला अधिकारी मौजूद रहे। वहीं, गुरुवार रात को जिला प्रशासन की एक उच्च स्तरीय बैठक भी सुरक्षा को लेकर हुई।
19 आईपीएस व 99 DSP के हवाले सुरक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय झारखंड दौरे को लेकर रांची, सिंहभूम, पलामू और गुमला जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से राजभवन आने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो होने होगी। जबकि, अन्य जिलों में सिर्फ जनसभा होनी है। पीएम की सुरक्षा में 19 आईपीएस व 99 डीएसपी रैंक के अफसरों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
किन-किन जिलों में किस अधिकारी की हुई है तैनाती
रांची जिला में जगुआर एसपी प्रियदर्शी आलोक, जैप-1 कमांडेंट अजीत पीटर डुंगडुंग, सीआईडी एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, जैप 6 कमांडेंट आनंद प्रकाश, जैप-2 कमांडेंट सरोजनी लकड़ा, एटीएस एसपी ऋषभ कुमार झा की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं, गुमला जिले में आईटीएस एसपी अजय कुमार सिन्हा, एसीबी एसपी सहदेव साव, आरिफ एकराम, जैप-3 कमांडेंट अंबर लकड़ा, धनबाद ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी की तैनाती की गई है। पलामू में होमगार्ड एसपी अमित कुमार सिंह, वायरलेस एसपी हरविंदर सिंह, रेल धनबाद एसपी मनोज स्वर्गियारी, स्पेशल ब्रांच एसपी शुभांशु जैन की प्रतिनियुक्ति की गई है और चाईबासा में जैप-10 कमांडेंट पीयूष पांडेय, एसीबी एसपी सादिक अनवर रिजवी, एहतेशाम वकारिब, रेल जमशेदपुर एसपी प्रवीण पुष्कर की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी जिलों में अधिकारियों को कार्यक्रम की समाप्ति तक तैनाती का आदेश दिया गया है।
मिनट टू मिनट कार्यक्रम
3 मई: शाम 4:45 बजे – सिंहभूम हैलिपैड
शाम 5 बजे – टाटा कॉलेज ग्राउंड
शाम 5:45 बजे – सिंहभूम से रांची
शाम 6:35 बजे – रांची एयरपोर्ट
शाम 6:55 बजे – राजभवन
4 मई: सुबह 9:30 बजे – राजभवन से रांची एयरपोर्ट
9:50 बजे – रांची एयरपोर्ट से पलामू
11 बजे – चियांकी एयरपोर्ट
11:45 बजे – पलामू से लोहरदगा
12:45 बजे – लोहरदगा में कार्यक्रम
1:30 बजे – लोहरदगा से रांची
2 बजे – रांची से दरभंगा के लिए रवाना