+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, September 17, 2025
News

नगड़ी : अनस ढाबा के संचालक की गोली मारकर हत्या | पुलिस जांच में जुटी

Nagdi: Operator of Anas Dhaba shot dead. Police engaged in investigation
Share the post

रांची। नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित अनस ढाबा के मालीक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने अनस ढाबा के संचालक 45 वर्षीय शमसुल होदा को गोली मारी। घटना के बाद से स्थानिय लोगों में रोष है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची। अपराधियों की धरपकड़ में पुलिस जुट गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ले रही है। यह घटना नगड़ी थाना क्षेत्र के लालगुटवा में हुई। जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय शमसुल होदा हर दिन की तरह नगड़ी स्थित अपने ढाबे में बैठ कर कामकाज निपटा रहे थे। इसी दौरान अचानक तीन की संख्या में अपराधी ढाबे के अंदर पहुंचे और शमसुल होदा को निशाना बना कर फायरिंग करने लगे। इस दौरान शमसुल होदा ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन अपराधियों ने उन्हें खदेड़ कर गोली मार दी। गोली मारने के बाद तीनों अपराधी बाइक पर सवार हो कर मौके से फरार हो गए। शमसुल होदा को अपराधियों ने तीन गोली मारी। गोली लगने की वजह से शमसुल होदा की मौके पर ही मौत हो गई। मौके से कई खोखे पुलिस ने बरामद किए हैं।

Leave a Response