

Muharram : झारखंड की राजधानी रांची शहर में 6 जुलाई, रविवार को निकलने वाले मुहर्रम जुलूस के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन के विशेष इंतजाम किए हैं। ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, सुबह 10 बजे से जुलूस समाप्त होने तक निम्नलिखित मार्गों पर सभी सामान्य वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इन व्यवस्थाओं का उद्देश्य जुलूस की सुरक्षा एवं सुगमता सुनिश्चित करना तथा आम जनता को किसी असुविधा से बचाना है।
- मेन रोड क्षेत्र
- किशोरी यादव चौक → अपर बाजार → महावीर चौक → शहीद चौक
- शहीद चौक → अपर बाजार → महावीर चौक
- सुभाष चौक → अपर बाजार → महावीर मंदिर
- कर्बला चौक → रतन टॉकीज
- प्रमुख चौक एवं मार्ग
- कर्बला चौक और डोरंडा युनूस चौक पर वाहन प्रवेश बंद।
- कमांडेंट आवास मोड़ → राजेंद्र चौक
- कचहरी चौक → शहीद चौक → अल्बर्ट एक्का चौक
- चडरी तालाब → अल्बर्ट एक्का चौक
- प्लाजा चौक → अल्बर्ट एक्का चौक
- पुरुलिया रोड → सर्जना चौक
- अन्य प्रतिबंधित क्षेत्र
- एसएन गांगुली रोड, विष्णु गली, बुधिया गली और वूल हाउस के पास मेन रोड।
- कडरू → रेडिशन ब्लू होटल → मेन रोड
- मेकॉन → राजेंद्र चौक
- तुलसी चौक → अंबेडकर चौक
नागरिकों से अपील
- जरूरी काम न हो तो 6 जुलाई (रविवार) को घर से बाहर न निकलें।
- प्रतिबंधित मार्गों से बचकर यात्रा करें और पुलिस/ट्रैफिक निर्देशों का पालन करें।
- यातायात में व्यवधान की स्थिति में धैर्य बनाए रखें।
add a comment