+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Monday, September 15, 2025
Latest Hindi NewsNewsPolitics

झारखंड की राजधानी रांची में मोदी का रोड शो | पीएम की एक झलक पाने को लेकर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए झारखंड की राजधानी रांची में पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो शुरू हो गया है। मोदी ISUZU CROSS ट्रक पर सवार होकर रोड शो कर रहे हैं। ट्रक में पीएम के साथ रांची के प्रत्याशी सीपी सिंह व हटिया के प्रत्याशी नवीन जायसवाल भी मौजूद हैं। नरेंद्र मोदी दोनों छोर पर खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार कर रहे। लोगों की जबरदस्त भीड़ पीएम को देखने के लिए उमड़ी है। सुरक्षा के भी चाक चौबंद है। रास्ते में खड़े लोग मोदी मोदी के नारे लगा रहे हैं। बता दें कि आज पीएम मोदी बोकारो और गुमला में सभा करने के बाद रांची में रोड शो कर रहे हैं। पीएम का ये एक हफ्ते के भीतर दूसरा झारखंड दौरा है। रांची में अपने रोड शो में पीएम मोदी ओटीसी ग्राउंड से न्यू मार्केट चौराहे तक रोड शो करेंगे। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे का समय लगेगा। सड़क के दोनों तरफ लोगों की भारी भीड़ है। हर कोई पीएम मोदी की एक झलक पाना चाहता है।प्रधानमंत्री ओटीसी ग्राउंड से न्यू मार्केट चौक तक रोड शो करेंगे। इसके लिए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर रात 8 बजे तक शहर में सभी छोटे-बड़े मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

Leave a Response