+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, August 29, 2025
CrimeLatest Hindi NewsNews

इंस्‍टाग्राम में भड़काऊ पोस्ट करने वाला नाबालिग गिरफ्तार

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। आईएसआई, अलकायदा व तालिबान के समर्थन में पोस्ट करने वाले एक नाबालिग को रांची पुलिस ने अरेस्ट कर बाल सुधार गृह भेज दिया है। रांची से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सीपी सिंह की शिकायत पर रांची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। सीपी सिंह ने रांची पुलिस को टैग करते हुए नाबालिग को लेकर जानकारी उपबल्ध करवाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। सीपी सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर रविवार को लिखा… राष्ट्रीय सुरक्षा व भारत की संप्रभुता से जुड़ा है। इंस्टाग्राम पर ‘गजवा-ए-हिंद’ का नारा, भारतीय सेना का अपमान, और सबसे गंभीर उसने वह झंडा साझा किया है, जो ISIS, तालिबान, अल-कायदा जैसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों की पहचान है। यह न केवल खुला राष्ट्रद्रोह है, बल्कि एक आतंकवादी मानसिकता का स्पष्ट संकेत भी है। यह मामला केवल एक युवक का नहीं, बल्कि उस जहरीली विचारधारा को दर्शाता है जो कुछ युवाओं के मन में भरी जा रही है। समय है कि इस युवक को तुरंत गिरफ्तार कर पूरी गहराई से जांच हो, कहीं यह किसी बड़े आतंकी नेटवर्क से तो नहीं जुड़ा हुआ है? ऐसी सोच, ऐसे इरादे और ऐसे लोगों को अगर आज सबक नहीं सिखाया गया, तो कल यह बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। देश को बचाना है, तो कठोर कदम अभी उठाने होंगे। जैसे ही रांची पुलिस को मामले की जानकारी मिली इस पर त्वरित कार्रवाई की गई।

Leave a Response