+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, July 31, 2025
Latest Hindi NewsNews

पहलगाम आतंकी हमले में शहीद आईबी अधिकारी मनीष का पार्थिव शरीर रांची पहुंचा | झालदा में अंतिम संस्कार

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

रांची। पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में शहीद हुए इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी मनीष रंजन का पार्थिव शरीर गुरुवार को सुबह रांची लाया गया। रांची एयरपोर्ट पर भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मनीष का अंतिम संस्कार पश्चिम बंगाल के झालदा में किया जाएगा, जहां उनका परिवार वर्तमान में रहता है। मनीष रंजन अपनी पत्नी जया और 12 वर्षीय बेटे व 8 वर्षीय बेटी के साथ पहलगाम घूमने गए थे। इसी दौरान आतंकियों ने उन पर गोलीबारी कर दी। घटना की सूचना परिवार को मंगलवार को मिली। मनीष की शादी साल 2010 में प्रयागराज निवासी जया से हुई थी।

बिहार से था मूल नाता, पिता रहे शिक्षक

मनीष मूल रूप से बिहार के सासाराम के रहने वाले थे। उनके पिता मंगलेश मिश्रा पश्चिम बंगाल के झालदा स्थित हिंदी हाई स्कूल में प्रधानाध्यापक थे और कुछ साल पहले सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्ति के बाद पूरा परिवार झालदा में ही बस गया। मनीष ने आईबी में हैदराबाद और रांची में भी सेवाएं दीं।

शोक में डूबा परिवार

मनीष के भाई विनीत रंजन ने बताया कि परिवार इस हादसे से गहरे सदमे में है। उन्होंने बताया कि मनीष की मृत्यु की आधिकारिक सूचना मंगलवार को ही मिली थी। परिवार ने झालदा में अंतिम संस्कार का निर्णय लिया है, जहां वे लंबे समय से रह रहे हैं।

Leave a Response