

रांची. मांडर थाना क्षेत्र अंतर्गत मलटूटी पुल के पास एक बड़ा हादसा हो गया. मलटूटी पुल जो की निर्माणाधीन है, वहां बीते रात (सोमवार ) मांडर से रांची दिशा की ओर जा रहे मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति मोटरसाइकिल लेकर पुल के निचे गिर गए. जिससे मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गया व दोनों सवार व्यक्ति की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई है. दोनों का शव को निकाल लिया गया है. पुलिस दोनों के शव का पहचान करने का प्रयास में है। प्लासर बाइक का नंबर जेएच01एफएफ 7103 है।
add a comment