रांची। सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग 2023 के फाइनल में मेकॉन आैर संत जॉन्स की टीमें आमने-सामने होंगी। हटिया रेलवे ग्राउंड में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मेकॉन ने आसानी से एकांबा को 4-1 से पराजित कर फाइनल में खेलने का स्थान पक्का किया। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में संत जॉन्स की टीम ने रोमांचक मुकाबले में जय जवान को 1-0 से हराकर फाइनल के लिए प्रवेश किया। मेकॉन की टीम ने शुरुआती खेल से ही आक्रमक खेल खेला। 32वें मिनट में मेकॉन को पेनल्टी मिला। रोहन ने इसे गोल में तब्दिल कर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। 35वें मिनट में प्रवीण ने गोलकर टीम की बढ़त 2-0 कर दी। दूसरे हाफ के एक्ट्रा टाइम के 73वें मिनट में लुखीराम व 74वें मिनट में रोहित ने गोल दागा। वहीं, एकांबा की ओर से एकमात्र गोल सोहराज ने किया। दूसरा सेमीफाइनल जय जवान व संत जॉन्स के बीच बेहद रोमांचक रहा। पहले हाफ के खेल में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। दूसरे हाफ के 59वें मिनट में संत जॉन्स के पुष्कर मुंडा ने गोलकर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। यह गोल अंत तक निर्णायक साबित रहा। 28 अगस्त को फाइनल मैच हटिया रेलवे ग्राउंड में दिन के 2 बजे से मेकॉन व संत जॉन्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में अतिथि के रूप में मिशन ब्लू फाउंडेशन के प्रेसिडंट डॉ पंकज सोनी, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजयनाथ शाहदेव, ग्लोबल बिल्डकॉन के डायरेक्टर फिरोज दिलावर खान व बासुेदब स्मृति फाउंडेशन के प्रेसिडेंट राजीव चटर्जी शामिल होंगे।
add a comment