

रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित सुपर डिवीजन फुटबॉल लीग में मेकॉन व नाइन बुलेट कव्वाली की टीम ने बड़ी जीत कर पूरे अंक हासिल किए। खेलगांव में खेले गए पहले मुकाबले में मजबूत टीम मेकॉन ने आसानी से विजय क्लब बड़ा घाघरा डोरंडा की टीम को 4-1 से पराजित किया। मेकॉन की ओर से 24वें मिनट में अगमलाल ने गोलकर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। लेकिन 32वें मिनट में पेनल्टी से बड़ा घाघरा के सूरज मुंडा ने गोलकर स्कोर 1-1 कर दिया। 35वें मिनट में मेकॉन को पेनल्टी मिला। बितेश तिर्की ने बिना कोई गलती किए गेंद को जाल के अंदर डालकर बढ़त 2-1 कर दिया। दूसरे हाफ के 52वें मिनट में बितेश ने एक सुदर गोलकर मेकॉन की टीम को 3-1 से आगे किया। 60वें मिनट में पेनल्टी से निशांत केरकेट्टा ने गोलकर मेकॉन की बड़त 4-1 कर दिया। दूसरे मैच में नाइन बुलेट ने एकतरफा मैच में स्वर्णरेखा एफसी टाटीसिल्वे को 4-1 से धोया। दोनों टीमों की ओर से पहले हाफ के खेल में 1-1 आत्मघाती गोल हुआ। लेकिन दूसरे हाफ में नाइन बुलेट के खिलाड़ियों ने जोरदार आक्रमण करना शुरू किया। 38वें व 62वें मिनट में दीपक लकड़ा ने गोल मारा। वहीं, 60वें मिनट में अशोक तिर्की ने गोल दागा। इस तरह नाइन बुलेट की टीम आसानी से मैच 4-1 से अपने नाम कर लिया।
23 मई के मुकाबले
संत जॉन्स स्कूल ग्राउंड: अमर भारती-न्यू झारखंड (2 बजे से), एजी झारखंड-राजा स्पोर्ट्स (3.45 बजे से)
खेलगांव ग्राउंड : आदर्श-बांधगाड़ी (2 बजे से), कोकर-ब्रांबे (3.45 बजे से)